छत्तीसगढ़ को नहीं मिली 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी

रायपुर। खेलों के राष्ट्रीय पटल पर नेशनल गेम्स की मेजबानी के जरिए अपनी पहचान छोड़ने के लिए आतुर छत्तीसगढ़ को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा झटका दिया है. आईओए ने 2027 में होने वाले 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मेघालय को सौंप दी है.
मेघालय ओलंपिक एसोसिएशन ने नेशनल गेम्स के मेजबानी सौंपे जाने की जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जारी पत्र को अपने ऑफिशल वेबसाइट पर पोस्ट कर दी है. छत्तीसगढ़ बीते 15 सालों से नेशनल गेम्स की मेजबानी का इंतजार कर रहा है. आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ ने 2010 में IOA को 2.5 करोड रुपए रॉयल्टी मनी के तौर पर दिए थे. इसके बावजूद गोवा, गुजरात और उत्तराखंड को मेजबानी दी गई.
आईओए के इस कदम से प्रदेश के खेल प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि खुद भारतीय ओलंपिक संघ का मानना है कि राष्ट्रीय खेल मेजबान राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास और खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं. इसकी वजह से खिलाड़ियों को घरेलू दर्शक और प्रशंसकों के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. पूरे खेल का एक इको सिस्टम विकसित होता है.
