छत्तीसगढ़: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कोंडागांव की बेटियों ने हासिल की जीत, नेशनल कॉम्पिटिशन की तैयारियों में जुटी…

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में कोंडागांव की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. उन्होंन गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. 45 वर्षीय शोभा धाकरे ने मास्टर कैटेगरी में 9 जिलों की प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए बेंच प्रेस में 40, 45 और 50 किलोग्राम के वजन में गोल्ड मेडल हासिल किया. डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में भी शोभा ने 80, 85 और 90 किलोग्राम वजन में गोल्ड अपने नाम किया.
इसी तरह, 31 वर्षीय नीता नेताम ने सीनियर कैटेगरी में 40, 45 और 50 किलोग्राम वजन के बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल और डेड लिफ्ट में 80, 85 और 90 किलोग्राम वजन में गोल्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है. नगरवासियों ने दोनों चैंपियनों का भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से सम्मानित किया.
यह सफलता मसल मानिया जिम, कोंडागांव के कोच संजय सोनपिपरे के मार्गदर्शन और दोनों खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. अब नीता और शोभा 12 से 15 जून तक रायपुर में होने वाली नेशनल लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. जिलेवासियों को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड मेडल जीतकर कोंडागांव का नाम और ऊंचा करेंगी.