Special Story

न्यायधानी में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा

न्यायधानी में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा

ShivFeb 2, 20251 min read

बिलासपुर। न्यायधनी में छत्तीसगढ़ भवन के पास कोन्हेर गार्डन से पुलिस…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नई दिल्ली में की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नई दिल्ली में की सौजन्य भेंट

ShivFeb 2, 20251 min read

भोपाल।   उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज जापान से लौटने…

February 2, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

“चेट्रीचंड्र महोत्सव 2025” रायपुर की समस्त 70 सिंधी पंचायतों की महाबैठक, अमित चिमनानी सर्वसम्मति से सभापति चुने गए

रायपुर।      विगत 58वर्षों से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर में सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल के चैत्र मास में अवतरण दिवस अवसर पर चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाने की परम्परा रही है। चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति,रायपुर के प्रवक्ता दिनेश आनंद अठवानी ने बैठक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया, आज दिन रविवार को प्रातः 11बजे रायपुर की समस्त 70 पंचायतों की महाबैठक का आयोजन,संत कंवरराम धर्मशाला लाखेनगर चौक में किया गया।।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेट्रीचंड्र महोत्सव सिंधी समाज रायपुर के बैनर तले चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाने हेतु रायपुर की आमंत्रित समस्त सिंधी पंचायतों के मुखीगण एवं पंच गण ने इस महाबैठक में भाग लेते हुए अपने- अपने सुझाव रखे। जिस पर अध्यक्ष मुखी मनूमल- वरिष्ठ डा भीमनदास बजाज , पूर्व पार्षद लक्ष्मीचंद गुलवानी, झामनदास अठवानी, छग सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी,भारतीय सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष लद्धाराम नैनवानी,भाई गोविंदसिंग वाधवा, समाजसेवी ललित जैसिंघ, पूर्व पार्षद प्रेम बिरनानी, पूर्व पार्षद व समिति के प्रमुख दीपक कृपलानी,महेश पृथवानी, दिनेश अठवानी, बलराम मंधानी, मनीष वाधवानी, जय गोलू केसरवानी, दीपक डोडवानी, राकेश डेंगवानी, राजू तारवानी, इंदर दोदवानी, गोदड़ी धाम से पवन प्रीतवानी, मुखी लालचंद गुलवानी, मुखी बालचंद असरानी, सतराम बजाज, दर्शन अठवानी, अशोक कुकरेजा, राजेश वाधवानी, शंकरनगर पंचायत मुखी मुरली केवलानी,बढ़ते कदम से इंदर दोदवानी, सीए चेतन तारवानी, अशोक नैनवानी, प्रह्लाद खेमानी, अजय मुखी, बलराम आहूजा, पवन वाधवा मोहबा बाजार, अमर मुखी, किशोर आहूजा, राजू झामनानी, दीपक केवलानी, प्रताप पिंजानी, समाजसेवी प्रह्लाद खेमानी, दिलीप इसरानी, लोकू भावनानी, ठाकुर काशवानी, नंदलाल भावनानी, मोहन आहूजा समता कालोनी, सागर थारवानी, परसराम चंगोराभाटा, प्रशांत गावरी, अजय बजाज, श्याम जेवानी, तुलसी छेतीजा, अनिल केवलानी, राजेश खत्री, जीतू अठवानी, मनोहर अठवानी, सुनील बजाज, संजय रामानी गुड़ियारी, परमानंद वाधवा, गुरनामल रोहरा, अमर दौलतानी, राजेश कृष्णानी, राजू चंदनानी तेलीबांधा, ओमप्रकाश सोनेजा, डिम्पल देवानंद शर्मा, महेश हरजानी, हरनाम तलरेजा, संजय लालवानी, ठाकुर दास लूला, अमर वलेचा, मोहन मनवानी, राम खटवानी, शंकर वरदानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सभा का संचालन सभापति अमित चिमनानी, मुखी मनूमल,डा भीमनदास बजाज ने किया। आज लिए प्रमुख निर्णय: प्रत्येक पंचायत एक झांकी निकालेंगी। चेट्रीचंड्र महोत्सव जुलूस 30मार्च के दौरान होने वाले कचरे को जुलूस के साथ ही साथ “सामाजिक संस्था बढ़ते कदम व छापरू पंचायत” के 50 युवा स्वयंसेवी विगत 9वर्षों की तर्ज पर ट्रेक्टर द्वारा सफाई करते चलेंगे। झांकियों में प्रमुख रूप से सिंधी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित झांकी, मछली पर सवार भगवान झूलेलाल की झांकी, सिंधी समाज के संत साधु वासवानी, अंतिम सिंधी राजा दाहिर सेन, आज देश के प्रमुख हालात, सामाजिक बुराइयों एवं समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करती हुई झांकियां विशेष तौर पर निकाली जाएगी।

इस बार का भंडारा आयोजन की तैयारी लाखेनगर मैदान पर,प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15000 श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्था रखी जाएगी। सभी मुखीगण ने सिंधी समाज से विनती की है, 30मार्च को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभायात्रा का मान बढ़ाएंगे।