Special Story

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

IB चीफ ने ली हाईलेवल मीटिंग, सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हुई लंबी चर्चा

ShivApr 29, 20251 min read

रायपुर।   नवा रायपुर स्थित निजी होटल में IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो)…

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव

ShivApr 29, 20253 min read

रायपुर।    उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज राजनांदगांव शहर के…

April 29, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

“वन नेशन वन इलेक्शन” प्रस्ताव पर बवाल- विपक्ष ने कहा हमें बोलने नहीं दिया जा रहा, बीजेपी ने लगाए कांग्रेस राष्ट्र विरोधी के नारे..

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के सभी निकायों में “वन नेशन वन इलेक्शन” के समर्थन में प्रस्ताव लाए जा रहे है. इसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज रायपुर नगर निगम में विशेष सामान्य सभा बुलाई गई. सभा रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित की गई जिसमें सभापति सूर्यकांत राठौर, महापौर मीनल चौबे, नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू, निगम कमिश्नर विश्वदीप, MIC सदस्य और पार्षद मौजूद रहे.

वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा करने विशेष सामान्य साभा बुलाने का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. सामान्य सभा के विषय पर चर्चा न करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच तनाव बढ़ा और कांग्रेस ने सदन से बहिरगमन कर दिया. सदन छोड़ने के बाद बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस राष्ट्र विरोधी के नारे लगाए.  

सभा की कार्यवाही-विपक्ष ने वक्तव्य में व्यवधान डालने का लगाया आरोप

वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के पार्षदों ने समर्थन में अपना वक्तव्य रखा. नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू ने जल संकट के बीच इस विषय पर चर्चा करने पर सवाल उठाया. शहर के अन्य मुद्दों पर चर्चा न करने के लिए उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान MIC मनोज वर्मा ने टोका और सदन का महोल गरमाया।   

इधर अर्जूमन ढेबर ने आतंकी हमले के बीच चुनावी प्रस्ताव के लिए विशेष सभा बुलाने का विरोध किया. पानी और सफ़ाई जैसे मुद्दे पर चर्चा न कर राजनीतिक मुद्दा लाने पर सवाल उठाया जिसके बाद पार्षद कृतिका जैन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम सिर्फ नाली और पानी के लिए नहीं बने. इस बयान के बाद फिर सदन में सत्ता और विपक्ष के पार्षदों ने एक दूसरे का विरोध शुरू किया. 

कृतिका जैन ने कहा कि सौभाग्य है कि हमारा भी मत “एक देश एक चुनाव” में लिया जा रहा है. हम सिर्फ नाली और पानी के लिए नहीं बने हैं. 

जल संकट पर मचा बवाल, पक्ष और विपक्ष आमने सामने

कांग्रेस पार्षद दल ने भीषण गर्मी में जल संकट पर चर्चा की जगह वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा का निरंतर विरोध किया. नेताप्रतिपक्ष संदीप साहू ने कहा कि नई सरकार को बने दो महीने हुए है, पानी सबसे बड़ी समस्या है जो सदन में बैठे हर व्यक्ति का मुद्दा है फिर इस पर चर्चा क्यों नहीं की जा रही. नेताप्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी पार्षदों ने विपक्ष को जमकर घेरा, मनोज वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने टैंकर मुक्त शहर के दावे किए थे फिर जल संकट क्यों है. 

सत्ता पक्ष के पार्षदों की सभापति ने ली क्लास  

इधर नेता प्रतिपक्ष के वक्तव्य के बीच बीजेपी पार्षदों द्वारा टोकने को लेकर सभापति ने सभी की क्लास लगा दी. सूर्यकांत राठौर ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य के बीच व्यवधान डालना गलत है. आज का विषय सत्ता पक्ष ने लाया है,यदि सत्ता पक्ष ही व्यवधान लाएगी तो उचित नहीं है. विपक्ष को बात रखने देना सत्ता को आना चाहिए. महापौर और नेताप्रतिपक्ष के वक्तव्य में टीका टिप्पणी सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है (वन नेशन वन इलेक्शन).

महापौर मीनल चौबे ने कहा- महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के दौरान विपक्ष पलायन कर चुका है. कांग्रेस ने सदन का अपमान किया है. देश चाहता है कि सार्थक विचार-विमर्श हो इसलिए सभा में चर्चा की जा रही. मेरा दायित्व है कि जल संकट पर भी सोचू. देश हित में भी सोचते हुए ये सभा आज रखा गया, सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित हुआ है.