फैक्ट्री में बवाल: सुपरवाइजर-ठेकेदार और श्रमिक के बीच झड़प, जमकर चले रॉड और डंडे

धरसींवा। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव स्थित वक्रांजी फैक्ट्री में मंगलवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब स्थानीय श्रमिक और फैक्ट्री के सुपरवाइजर व ठेकेदार के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रॉड और डंडों से एक श्रमिक की पिटाई कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर श्रमिक की सुपरवाइजर से तीखी बहस हो गई थी। बहस के बाद सुपरवाइजर और ठेकेदार ने मिलकर श्रमिक को गालियां दीं और फिर रॉड व डंडों से जमकर हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्रांति सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में बाहरी लेबर ठेकेदारों द्वारा स्थानीय मजदूरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर विरोध जताया।
घटना के बाद तिल्दा नेवरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।