Special Story

January 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

शव दफनाने के नाम पर बस्तर में फिर मचा बवाल, दो पक्षों के बीच हुए सिर फुटौव्वल में 11 लोग घायल, छावनी में तब्दील हुआ गांव…

जगदलपुर। बस्तर में एक बार फिर शव दफनाने के नाम पर दो पक्षों के बीच बवाल मच गया है. मामला बेलर गांव का है, जहां धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर हुए सिर फुटौव्वल में 11 लोग घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना के बाद से तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

शव दफनाने को लेकर बस्तर में लगातार विवाद हो रहा है. इसके पहले वर्ष 2024 के अंतिम दिनों में परपा थाना व नानगुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़े बोदल में ईसाई समुदाय की महिला की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने सरपंच समेत आधा दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया गया था. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.