आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव, दो IAS को मिला एडिश्नल चार्ज, दो को नयी पोस्टिंग
रायपुर। राज्य सरकार ने IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। जहां दो IAS अफसरों को एडिश्नल चार्ज दिया गया है, तो वहीं दो आईएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है। 2022 बैच की IAS नम्रता चौबे को सरायपाली का एसडीएम बनाया गया है। वही प्रखर चंद्राकर सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी होंगे। अभी नम्रता चौबे सहायक कलेक्टर बलौदा बाजार के पद पर पदस्थ है, वहीं प्रखर चंद्राकर कांकेर में सहायक कलेक्टर है। दोनों आईएएस अधिकारियों की परीवीक्षा अवधि खत्म होने के बाद नई पदस्थापना दी गई है।
2012 बैच के IAS अभिजीत सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव का एडिशनल चार्ज दिया गया है। वो संयुक्त सचिव गृह एवं जेल विभाग के साथ-साथ अब संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का भी जिम्मा संभालेंगे। वहीं चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का एडिशनल प्रभार संभालेंगे।