छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुई सेंट्रल जीएसटी की टीम, इस व्यापारी के घर पड़ा छापा
बालोद। सेंट्रल जीएसटी विभाग में कुछ महीने पहले हुए सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद से छत्तीसगढ़ में GST विभाग की कार्रवाई थम गई थी. लेकिन अब फिर से एक्टिव हो गई है. सेंट्रल जीएसटी की टीम ने व्यापारी के यहां छापेमार कार्रवाई की है. जिससे व्यापरियों हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी की एक 15 सदस्यीय टीम ने मंगलवार तड़के सुबह बालोद जिले के गुरुर नगर में किराना के होलसेल व्यापारी कांकरिया ब्रदर्स के दुकान और आवास पर छापेमारी की. इस दौरान टीम दस्तावेजों की जांच की. यह कार्रवाई देर रात करीब तीन बजे तक चलती रही. कांकरिया ब्रदर्स न केवल किराना व्यवसाय में संलग्न हैं, बल्कि उनके पास सोने-चांदी के सुभ ज्वेलरी की दुकान, खाद और बीज का व्यवसाय भी है.