Special Story

रायपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रिंटकला कार्यशाला का शुरू

रायपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रिंटकला कार्यशाला का शुरू

ShivMay 13, 20252 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, जो अपनी आदिम कला और…

छत्तीसगढ़ में ओड़िशा के फार्मासिस्ट की हत्या, एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ में ओड़िशा के फार्मासिस्ट की हत्या, एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार…

ShivMay 13, 20252 min read

नुआपड़ा/रायपुर।  पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में एक ओड़िया फार्मासिस्ट की नृशंस…

May 13, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया, 88.39% बच्चे पास, विजयवाड़ा रीजन के छात्रों का सबसे अच्छा प्रदर्शन

नई दिल्ली।  सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 12वीं की परीक्षा में 88.39 बच्चे पास हुए है। यह पिछले साल के पासिंग प्रतिशत से 0.41% ज्यादा है। लड़कियों ने लड़कों से 5.94% से ज़्यादा अंकों से बाजी मारी है। 91% से ज़्यादा लड़कियाँ परीक्षा में पास हुईं हैं। बच्चे cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और UMANG ऐप के जरिए भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है।

विजयवाड़ा के छात्रों का सबसे अच्छा प्रदर्शन

  • विजयवाड़ा: 99.60
  • त्रिवेंद्रम: 99.32
  • चेन्नई: 97.39
  • बेंगलुरु: 95.95
  • दिल्ली पश्चिम: 95.37
  • दिल्ली पूर्व: 95.06
  • चंडीगढ़ 91.61
  • पंचकूला: 91.17
  • पुणे: 90.93
  • अजमेर: 90.40
  • भुवनेश्वर: 83.64
  • गुवाहाटी: 83.62
  • देहरादून: 83.45
  • पटना: 82.86
  • भोपाल: 82.46
  • नोएडा 81.29
  • प्रयागराज 79.53

पिछले साल की तुलना में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है।

मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं होगी

CBSE बोर्ड मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

स्कोर कार्ड में Relative Grading के अनुसार मिलेंगे ग्रेड

एक बड़ी बदलाव की बात करें तो इस बार से बोर्ड ने नई ग्रेडिंग प्रणाली ‘Relative Grading’ लागू की है, जो कि पुराने फिक्स्ड ग्रेडिंग पैटर्न से अलग है। पहले छात्रों को निश्चित अंकों की सीमा के आधार पर ग्रेड मिलते थे (जैसे 91–100 = A1), लेकिन अब छात्रों के ग्रेड उनके सहपाठियों के औसत प्रदर्शन के आधार पर तय किए जाएंगे. इसका उद्देश्य छात्रों पर पड़ने वाले शैक्षणिक दबाव को कम करना और प्रतिस्पर्धा को संतुलित करना है।

10वीं-12वीं मिलाकर कुल 42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी

कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया।

ऐसे चेक करें CBSE 12वीं रिजल्ट 2025

  • ​सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
  • ​अब छात्र “Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • ​इसके बाद छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID डालें
  • ​फिर छात्र सबमिट ​बटन पर क्लिक करें
  • ​अब छात्र की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।