Special Story

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

CBSE बोर्ड के परिणाम घोषित, रायपुर के वेदांत कुमार साहा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर।      आज निकले 12वी ,CBSE बोर्ड ,के परिणाम में वेदांत कुमार साहा को विज्ञान विषय ( PCM) में 96%. अंक प्राप्त हुआ। मैथ्स एवं आई पी में पुरे 100 में 100 मार्क्स मिले हैं।

वह Holy Cross School , बैरन बाजार, रायपुर, छ.ग.‌का छात्र है । बचपन से मेघावी रहा वेदांत। बोर्ड परीक्षा के लिए 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई कर रहा था। स्कूल के शिक्षको ने बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी है। विज्ञान विषय के कठिन प्रश्न को हल करने में कोचिंग क्लास से विशेष सहायता प्राप्त हुआ।

भविष्य में आई आई टी जैसे संस्थान से इंजीनियरिंग करने की आशा रखता है। अभी जे ई ई एडवांस की तैयारी कर रहा है। उसके पिता, सपन कुमार साहा हाईटेक पावर एंड स्टील प्लांट में, चीफ आपरेटिंग आफिसर एवं मां डॉ झुमा साहा मैट्स यूनिवर्सिटी में, असिस्टेंट प्रोफेसर है। बहन, अवंतिका, बी टेक कर रही है। वेदांत ने अपने सफलता का श्रेय, शिक्षको को, माता पिता एवं परमपिता परमेश्वर को दिया है।