सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी किया, 93.66% स्टूडेंट्स पास, ऐसे करें चेक

दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 93.66% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में इस बार तकरीबन 23 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। कैंडिडेट्स cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही डिजिलॉकर और UMANG ऐप के जरिए भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है। वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है। इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है। इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है।

बता दें कि CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। वहीं 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

त्रिवेंद्रम रीजन के 99.79 प्रतिशत बच्चे पास, गुवाहाटी में सबसे कम
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। यहां 99.79 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके बाद दूसरे विजयवाड़ा है, यहां छात्रों का पास प्रतिशत 99.79 रहा है।

मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
CBSE बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।
ऐसे चेक करें CBSE 12वीं रिजल्ट 2025
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
- अब छात्र “Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID डालें
- फिर छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब छात्र की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं
कहां-कहां चेक कर सकते हैं CBSE बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें
- 1. CBSE की मुख्य वेबसाइट: cbse.gov.in
- 2. CBSE रिजल्ट पोर्टल: results.cbse.nic.in
- 3. डिजिलॉकर पोर्टल: results.digilocker.gov.in
- 4. DigiLocker मोबाइल ऐप: डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र डाउनलोड के लिए
- 5. UMANG ऐप: UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) पर भी रिजल्ट उपलब्ध
- 6. IVRS (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम): अपने क्षेत्र का STD कोड जोड़कर 24300699 नंबर पर कॉल कर रिजल्ट जान सकते हैं