Special Story

छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अमित अग्रवाल बने केंद्र सरकार में सेक्रेटरी

छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अमित अग्रवाल बने केंद्र सरकार में सेक्रेटरी

ShivDec 26, 20241 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को केंद्र सरकार…

मुख्यमंत्री ने वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

मुख्यमंत्री ने वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

ShivDec 26, 20241 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 26 दिसंबर को वीर बाल…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर गौरव दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर गौरव दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

ShivDec 25, 20244 min read

ग्वालियर।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

December 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

एक साल से लंबित मामलों का हो त्वरित निराकरण, एसपी ने थाना-चौकी प्रभारियों दिए निर्देश…

बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल ने तमाम थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण की बात कही. इसके साथ चालान, मर्ग शिकायतों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. 

पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल ने बैठक में कहा कि मितान एप, ई-साक्ष्य, सीसीटीएनएस, I-RAD, JCCT, निदान एप, त्रिनयन एप, NAFIS पर बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए सभी को सार्थक प्रयास करना है. एनडीपीएस के मामलों में इंड टू इंड जांच विवेचना कार्रवाई कर तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है. इसके साथ ही ऐसे मामलों में आरोपी तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई भी करें.

उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों में कैद लोगों के उचित इलाज एवं बेहतरी के लिए उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करने की कार्रवाई करनी है. वर्तमान समय में जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खुल गया है तथा आगे भविष्य में अनुभाग स्तर में भी नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना है.

एसपी ने इसके साथ ही आगामी नगरीय एवं पंचायत चुनाव में समुचित शांति व्यवस्था हेतु नए गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश की फाइल खोलने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला बदर, PITNDPS,68F NDPS के तहत प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया जाए, जिससे चुनाव के दौरान संबंधित ग्रामों में शांति व्यवस्था बनी रहे.

इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता बताई. इस दिशा में सड़क मार्ग में मवेशी छोड़ देने वाले मवेशी मलिक के विरुद्ध समुचित धाराओं के तहत कार्रवाई करने कहा. मवेशी मालिकों द्वारा यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध बांड उल्लंघन के तहत भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुम इंसानों, धारा 363 भादवि के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की खोजबीन में और अधिक प्रयास करना है. इसके लिए अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा गुम इंसानों को दस्तयाब करें. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु कहा गया.

इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई पर भी जोर दिया गया. उन्होंने गौ-तस्करी करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने तथा गौ-तस्करी के मामलों पर पूर्णरूपेण रोक लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया.

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, भाटापारा, एसडीओपी बलौदाबाजार, भाटापारा सहित समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे.