सफाई और सुरक्षा कर्मियों को कम वेतन देने का मामला, अब आउटसोर्स एजेंसी को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट

गरियाबंद। जिला अस्पताल में कार्यरत सफाई और सुरक्षा कर्मियों को निर्धारित मानदेय से कम भुगतान करने वाली आउटसोर्स एजेंसी पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. आज अस्पताल परिसर में आयोजित जीवन दीप समिति की बैठक के दौरान यह मामला प्रमुखता से उठाया गया.

बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू और कलेक्टर दीपक अग्रवाल मौजूद थे. बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसी दौरान विधायक साहू ने सवाल उठाया कि जिला अस्पताल में कार्यरत 18 सफाईकर्मियों और 12 सुरक्षाकर्मियों को एजेंसी द्वारा कलेक्टर दर के अनुसार लगभग 11 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें केवल 6 से 7 हजार रुपये ही दिए जा रहे हैं. यह अनियमितता पिछले एक वर्ष से चल रही थी.
विधायक के सवाल पर अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद विधायक साहू ने एजेंसी को तत्काल निरस्त करने और उसे ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश जारी किए. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए अन्य कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.