Special Story

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

ShivMar 3, 20253 min read

बिलासपुर।  जयपुर में सोमवार को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के…

मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच हुआ एमओयू

मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच हुआ एमओयू

ShivMar 3, 20253 min read

भोपाल।   राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीसरे…

March 3, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कार ब्लास्ट खुलासा: पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति, तैश में बम लगाकर उड़ा दी बिल्डर की कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग। भिलाई में कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास बीते दिनों एक कार में हुए ब्लास्ट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना को सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जांच के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में काम करने वाली असिस्टेंट मैनेजर के पति को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि घटना मंगलवार 28 जनवरी की शाम की है। कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे महोबिया बिल्डर्स के संचालक प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की कार खड़ी हुई थी। इसी दौरान कार में अचानक धमाका हो गया। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोग काफी डर गए थे। इसके बाद संजय बुंदेला की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया।

जितेंन्द्र शुक्ला, एसपी दुर्ग

CCTV फुटेज में नजर आया आरोपी

घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने कार को फोरेंसिक से जांच करवाई। इसके अलावा आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक शख्स चेहरा ढके हुए कार के पास नजर आया, जिसने कार में पहले बम फिट किया और फिर उसके वहां से जाने के कुछ सेकेंड बाद ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने जब फुटेज की गहराई से जांच की तो उसमें नजर आ रहे शख्स का हुलिया और चाल-ढाल कौशल बिल्डकॉन ऑफिस में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर के पति देवेंद्र सिंह से मेल खाता पाया गया। इसके बाद पुलिस ने देवेंद्र सिंह से पूछताछ की, जिसमें उसने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, जब पुलिस ने उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और कार मालिक संजय बुंदेला के बीच अवैध संबंधों का शक था। इसके चलते उसने संजय बुंदेला को डराने की योजना बनाई और यूट्यूब से वीडियो देखकर टाइगर बम का इस्तेमाल कर बड़ा बम बनाकर कार में धमाका किया था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देखें कार में ब्लास्ट का VIDEO