Special Story

नई पुनर्वास नीति का असर: 10 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेण्डर

नई पुनर्वास नीति का असर: 10 लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया सरेण्डर

ShivJan 18, 20252 min read

कवर्धा।    छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नई नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास…

11KV तार से टकराया ट्रेलर, बुरी तरह झुलसे दो लोग, एक की मौत

11KV तार से टकराया ट्रेलर, बुरी तरह झुलसे दो लोग, एक की मौत

ShivJan 18, 20251 min read

बिलासपुर।    जिले से गतौरा स्थित एलेन कोल वाशरी में एक ट्रेलर…

महाकुंभ : छत्तीसगढ़ मंडप में लगी अपर कलेक्टर अरुण मरकाम की ड्यूटी, इंद्रजीत बर्मन का लेंगे स्थान

महाकुंभ : छत्तीसगढ़ मंडप में लगी अपर कलेक्टर अरुण मरकाम की ड्यूटी, इंद्रजीत बर्मन का लेंगे स्थान

ShivJan 18, 20251 min read

रायपुर। प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में महाकुंभ मेला परिसर स्थित छत्तीसगढ़ पैवेलियन…

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले का संशोधित आदेश जारी, देखें लिस्ट 

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले का संशोधित आदेश जारी, देखें लिस्ट 

ShivJan 18, 20251 min read

रायपुर।  नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर राज्य…

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आज से मालवीय रोड़ में कार-बाइक-ई-रिक्शा बैन, सड़क पर गाड़ी पार्क की तो घर पहुंचेगा चालान

रायपुर। धनतेरस और दीपावली के दौरान रायपुर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों के लिए ट्रैफिक प्लानिंग बनाई है। जिसके तहत आज से अगले 3 दिनों के लिए लागू किया जाएगा। वही आज से अगले 3 दिन मालवीय रोड़ में कार रिक्शा और बाइक बैन कर दिया गया है। बाजार में गाड़ियों को घुसने नहीं दिया जाएगा।

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया। आमापारा में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी नहीं होने दिया जा रहा है। एमजी रोड, सदरबाजार में भी कार्रवाई तेज हो गई। पंडरी कपड़ा मार्केट चौक से ऑटो को खदेड़ा जा रहा है। पुरानी बस्ती और कटोरा तालाब में नो पार्किंग पर कार्रवाई की जा रही है।

शहर को चार जोन में बांटा गया

डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि त्योहार पर है सबसे ज्यादा भीड़ बाजारों में है। इसलिए बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन पर टीआई और स्टाफ रहेंगे। इसमें मालवीय रोड-एमजी रोड जोन, पंडरी कपड़ा मार्केट जोन, तेलीबांधा बाजार जोन और पुरानी बस्ती बाजार जोन शामिल हैं।

सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक के जवान तैनात रहेंगे। लगातार इन इलाकों में पेट्रोलिंग और कार्रवाई होगी। बाजार को भी निगम के साथ मिलकर व्यवस्थित किया जाएगा।

कोतवाली के आसपास नो पार्किंग जोन घोषित

पुलिस ने त्योहार के तीन दिनों तक मालवीय रोड, सदर बाजार, गोलबाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा रोड को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में कोई भी अपनी गाड़ी सड़क किनारे भी पार्क नहीं कर पाएंगें। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार बैजनाथ पारा की ओर पूरा आवागन बैन रहेगा। बैजनाथपारा में एवरग्रीन चौक से मालवीय रोड की ओर वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है। यहां बेरीकेड लगा दिए गए हैं। यहां तक कि ई रिक्शा भी एवरग्रीन चौक से आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गूगल मैप देखकर बाजार के लिए निकले। अगर मैप में रेड लाइन दिखा जा रहा है तो उस सड़क पर जमा लगा हुआ है। जहां ग्रीन दिखा रहा है। वहां ट्रैफिक सामान्य है। इससे लोग जाम में नहीं फंसेंगे।

सड़क पर गाड़ी खड़े की तो घर आएगा चालान

त्यौहारी सीजन के दौरान अगर सड़क पर कोई कार पार्किग करेगा तो यातायात पुलिस सीधे लोगो में चालना भेजेगी। वही पुलिस ने बाजार आने वाले लोगों से अपनी की है वे नो पार्किग में गाड़िया नही खड़ी करे। सभी पार्किग स्थल पर अपनी गाड़िया लगाए।

कहां करे गाड़ी पार्किग

– मोती बाग की ओर आने वाले सीरत मैदान व शास्त्री बाजार पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे।

– कालीबाड़ी की ओर से आने वाले गांधी मैदान में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।

– बूढ़ापारा और पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले सप्रे शाला मैदान में पार्क करेंगे।

– जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले मल्टीलेवल पार्किंग और जवाहर मार्केट में गाड़ी खड़ी करेंगे।

– पंडरी कपडा मार्केट में आने वाले खाली मैदान और छत्तीसगढ़ हार्ट के पास गाड़ी खड़ी करेंगे।

– पुरानी बस्ती बाजार में आने वाले हिंदी स्कूल मैदान में वाहन पार्क करेंगे।

– गंज मंडी व रामसागर पारा आने वाले गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।

– अग्रसेन चौक व चौबे कॉलोनी बाजार आने वाले भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।

– अवंती बाई लोधीपारा चौक आने वाले प्रगति मैदान में पार्किंग करेंगे।