Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रांची टेस्ट में कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा, अश्विन सिर्फ एक विकेट लेते ही बना देंगे महारिकॉर्ड…

रांची।  भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. इस मैच में उन्होने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए, वहीं अब वह रांची टेस्ट मैच में भी रोहित 5 बड़े कीर्तिमान अपने बल्ले से बना सकते हैं. रोहित के अलावा इस मैच में दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे. इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. अब रांची टेस्ट में भी यह दोनों खिलाड़ी बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट

राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे. इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले वह केवल दूसरे भारतीय हैं. अब रांची टेस्ट में भी वह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, आर अश्विन अब तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 99 विकेट ले चुके हैं.

रांची में अगर वह केवल एक विकेट भी हासिल कर लेते हैं तो यह उपलब्धि उनके नाम हो जाएगी. अब तक कोई भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है. भारत की ओर से भागवत चंद्रशेखर (95) और अनिल कुंबले (92) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 90+ विकेट तो चटकाए लेकिन यह दोनों दिग्गज गेंदबाज भी 100 विकेट के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए.

4,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रोहित

आर अश्विन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौट आए है. कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में 131 रन की पारी खेली थी. वह टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन दूर हैं. वह अगर ये रन बना लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले 17वें भारतीय होंगे. उन्होंने अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और 45.19 की औसत से 3,977 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. घरेलू सरजमीं पर रोहित ने 62.27 की औसत से 2,242 रन बनाए हैं.

एशिया में 2,500 टेस्ट रन

रोहित एशिया में 2,500 टेस्ट रन पूरे करने वाले 16वें भारतीय बनने से सिर्फ 50 रन दूर हैं. अभी इस खिलाड़ी ने एशिया में 31 मैचों में 56.97 की औसत से 2,450 रन बनाए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में केवल वीरेंद्र सहवाग (57.39) का औसत एशिया में रोहित से बेहतर है और उन्होंने इतने ही टेस्ट रन बनाए हैं. रोहित के 11 टेस्ट शतकों में से 9 एशिया में आए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर सकते हैं रोहित

रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 16वें भारतीय भी बन सकते हैं. फिलहाल उनके नाम 12 टेस्ट मैच में 47 की औसत से 987 रन है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने किसी भी अन्य देश के खिलाफ 800 टेस्ट रन भी नहीं बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित ने 11 मैच में 738 रन बनाए हैं.

प्रथम श्रेणी क्रिेकेट में पूरे कर सकते हैं 9,000 रन

भारतीय कप्तान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9,000 रन भी पूरे कर सकते हैं. 36 वर्षीय रोहित ने अब तक टेस्ट प्रारूप में 118 मैच में 52.72 की औसत से 8,963 रन है. इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 36 अर्द्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 309 रन रहा है. रोहित ने जुलाई 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके 7 साल बाद नवंबर 2013 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.

अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 600 छक्के

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 593 छक्के लगाए हैं. अगर वह राजकोट टेस्ट में 7 छक्के और लगा देते हैं तो 600 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में क्रमशः 80, 323 और 190 छक्के लगाए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्के लगाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं. राजकोट में रोहित ने 3 छक्के लगाए थे.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. अब चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.