Special Story

गोपनीय सैनिक ने रायफल से खुद को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

गोपनीय सैनिक ने रायफल से खुद को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

ShivMay 14, 20251 min read

सुकमा। सुकमा जिले में गोपनीय सैनिक के तौर पर पदस्थ जवान…

 जाने देवर्षि नारद जयन्ती – ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया के बारे में

 जाने देवर्षि नारद जयन्ती – ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया के बारे में

ShivMay 14, 202531 min read

भारत की भूमि संतों की भूमि है। भारत अपनी सनातनी…

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजधानी के जैन मंदिर चोरी कांड का खुलासा: मंदिर में काम करने वाले मां और दो बेटे निकले चोर, 15 लाख का सामान बरामद

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 22 दिसंबर को हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मंदिर में चोरी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि वहीं कार्यरत कर्मचारी ही निकले. पुलिस ने मामले में तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और उसके दो पुत्र शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, कलश समेत लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई सामग्री बरामद की गई है.

मंदिर के सदस्य रासू जैन ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर की सुबह मंदिर का मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला टूटा हुआ मिला. सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए गए थे. मंदिर के अंदर रखे चांदी और सोने के आभूषण, बर्तन, कलश, और अन्य सामग्री चोरी हो गई थी. चोरी किए गए सामान में चांदी की थाली, कलश, झारी, पंचमेरू और भगवान की वेदी पर रखे आभूषण शामिल थे.

चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसपी अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद ली. जांच के दौरान मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी सुदीप माली पर शक गहराया. पूछताछ में उसने बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. सख्ती से पूछताछ करने पर सुदीप ने अपनी मां सुषमा माली और भाई सागर माली के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी की थाली, कलश, झारी, पंचमेरू, और सोने का कलश सहित कुल ₹15 लाख मूल्य का चोरी किया गया सामान बरामद किया है. बरामद सामग्री में चांदी की थालियां, अभिषेक के कलश, शांति धारा की झारी, चांदी के छत्र, प्लेट, लोटा और सोने का कलश शामिल है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

सुदीप माली (27 वर्ष) – निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल
सागर माली (25 वर्ष) – निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल
सुषमा माली (48 वर्ष) – निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल