Special Story

कार्यक्रम के दौरान फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल, बाल-बाल बचे भाजपा विधायक…

कार्यक्रम के दौरान फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल, बाल-बाल बचे भाजपा विधायक…

ShivDec 24, 20241 min read

बेमेतरा। गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू…

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज, जानिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्या कहा …

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज, जानिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्या कहा …

ShivDec 24, 20244 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…

December 25, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजधानी के जैन मंदिर चोरी कांड का खुलासा: मंदिर में काम करने वाले मां और दो बेटे निकले चोर, 15 लाख का सामान बरामद

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 22 दिसंबर को हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मंदिर में चोरी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि वहीं कार्यरत कर्मचारी ही निकले. पुलिस ने मामले में तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और उसके दो पुत्र शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, कलश समेत लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई सामग्री बरामद की गई है.

मंदिर के सदस्य रासू जैन ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर की सुबह मंदिर का मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला टूटा हुआ मिला. सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए गए थे. मंदिर के अंदर रखे चांदी और सोने के आभूषण, बर्तन, कलश, और अन्य सामग्री चोरी हो गई थी. चोरी किए गए सामान में चांदी की थाली, कलश, झारी, पंचमेरू और भगवान की वेदी पर रखे आभूषण शामिल थे.

चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसपी अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद ली. जांच के दौरान मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी सुदीप माली पर शक गहराया. पूछताछ में उसने बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. सख्ती से पूछताछ करने पर सुदीप ने अपनी मां सुषमा माली और भाई सागर माली के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी की थाली, कलश, झारी, पंचमेरू, और सोने का कलश सहित कुल ₹15 लाख मूल्य का चोरी किया गया सामान बरामद किया है. बरामद सामग्री में चांदी की थालियां, अभिषेक के कलश, शांति धारा की झारी, चांदी के छत्र, प्लेट, लोटा और सोने का कलश शामिल है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

सुदीप माली (27 वर्ष) – निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल
सागर माली (25 वर्ष) – निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल
सुषमा माली (48 वर्ष) – निवासी सेमरा चांदबड़, भोपाल