Special Story

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट न आने से परेशान अभ्यर्थियों ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात, रखी ये मांग…

रायपुर- छत्तीसगढ़ में 8 महीने पहले हुए सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आज रविवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा से उनके बंगले पहुंचकर मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने SI भर्ती के लिए फिजिकल इंटरव्यू लेने के लिए कोर्ट द्वारा सरकार को दिए गए आदेश को जल्द पूरा करने की मांग की है।

अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उन्हें कहा है, कि एसआई भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर विभाग अपना काम कर रहा है। विभाग को जो भी हाई कोर्ट के निर्देश हैं, उसको विभाग का पालन करेगा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हाई कोर्ट ने एसआई-प्लाटून कमांडर पद के 370 महिला अभ्यर्थियों की जगह 370 पुरुष अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के चयन के लिए 45 दिनों के भीतर आमंत्रित करने के साथ, पत्र जारी होने के 90 दिनों के भीतर चयन प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया है।

डिप्टी सीएम शर्मा ने अभ्यर्थियों से कहा, कि मैं चुनाव के कारण व्यस्त हूँ, उसके बाद मैं व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा। पिछले आठ महीने में प्रदेश भर के 1300 से ज्यादा लोगों के परिणाम लंबित हैं। लेकिन अभी तत्कालीन जो आदेश है, उसके लिए निर्देश दिया गया है। हाई कोर्ट में आदेश के बाद 370 लोगों को ज्वाइनिंग देने का निर्देश दिया गया है।