साय कैबिनेट की बैठक खत्म, शिक्षित बेरोजगारों के पक्ष में लिया गया ये बड़ा फैसला
रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने फैसले की जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के हित में बड़ा फैसला सरकार ने लिया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष के छुट की अवधि को आगामी पांच वर्ष तक बढ़ाया गया है।
वहीं दूसरा बड़ा फैसला राजनीतिक आंदोलन से संबंधित प्रकरणों की वापसी लिए जाने का है। प्रकरण वापसी की समीक्षा कर, राज्य सरकार को अनुशंसा भेजने के लिए मंत्रीमंडलीय उप समिति गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में गठित करने का निर्णय लिया गया।