Special Story

छत्तीसगढ़ में समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ, पांच हजार गरीब परिवार जुड़ेंगे आजीविका से

छत्तीसगढ़ में समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ, पांच हजार गरीब परिवार जुड़ेंगे आजीविका से

ShivApr 17, 20251 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के जशपुर और कबीरधाम जिले के पांच विकासखण्डों…

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी बैठक संपन्न

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी बैठक संपन्न

ShivApr 16, 20253 min read

रायपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की राज्य कार्यकारिणी की…

April 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सराफा एसोसिएशन ने की मुलाकात

रायपुर- लोकसभा चुनाव की घोषणा को देखते हुए छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन के एक संयुक्त प्रतिनिघि मंडल ने उप मुख्यमंत्री, विजय शर्मा से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के दौरान सराफा व्यापरियों को व्यापार के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया.

छत्तीसगढ़ सराफा के महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़ और रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के समय हुई परेशानी के बारे में सदस्यों ने गृहमंत्री को अवगत कराया. जिस पर डिप्टी सीएम ने सराफा व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और समस्या की गंभीरता से समझते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से समाधान निकालने को कहा. साथ ही व्यापारियों से आवश्यक कागजात और परिचय पत्र साथ में रखने की भी हिदायत दी.

व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पहचान होने के बाद सोने-चांदी के आभूषण और नगदी जब्त न हों. व्यापारियों ने इस संबंध में निवेदन कर सहयोग की अपेक्षा की. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार ही उन्हें कार्रवाई करनी होती है. प्रतिनिधि मंडल में सराफा के संरक्षक राजेंद्र शर्मा, चेंबर कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, सराफा एसोसिएशन के सचिव दीपचंद कोटड़िया छत्तीसगढ़ केट के सह सचिव भरत जैन , सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र गोलछा, उपाध्यक्ष हरीश डाग, सह सचिव दिलीप टाटिया, प्रवीण मालू, अभय कोठारी, आदि सदस्य गण उपस्थित थे.