Special Story

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को बड़ी राहत: साय सरकार ने महंगाई राहत दरों में की वृद्धि, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को बड़ी राहत: साय सरकार ने महंगाई राहत दरों में की वृद्धि, आदेश जारी

ShivMay 15, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे एम्स, नक्सल हमले में घायल जवानों का जाना हालचाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे एम्स, नक्सल हमले में घायल जवानों का जाना हालचाल

ShivMay 15, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कर्रेगुट्‌टा की पहाड़ी पर सुरक्षा…

बायो-सीएनजी संयंत्रों हेतु भूमि आबंटन के लिए राज्य शासन ने कलेक्टरों को लिखा पत्र

बायो-सीएनजी संयंत्रों हेतु भूमि आबंटन के लिए राज्य शासन ने कलेक्टरों को लिखा पत्र

ShivMay 15, 20252 min read

रायपुर।    राज्य शासन ने जैव अपशिष्ट और कृषि अपशिष्ट…

May 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रोड एक्सीडेंट में लहूलुहान लोगों को पहुंचाया अस्पताल, SSP ने 4 नेक व्यक्तियों को किया सम्मान

रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने 4 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को सम्मानित किया है। इन व्यक्तियों ने अलग-अलग सड़क हादसे में घायलों की मदद की थी। 112 को फोन कर इन्हें अस्पताल पहुंचाया था। SSP संतोष सिंह ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में इनके फोटो लगवाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, सड़क हादसे में कमी लाने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध करवाने वाले व्यक्तियों को उच्चतम न्यायालय ने गुड सेमेरिटन अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा दी है। साथ ही इन्हें मोटिवेट कर इनाम देने के लिए भी निर्देशित किया है।

रायपुर के 4 गुड सेमेरिटन ने की इस तरह मदद

– तिलक धृतलहरे पिता राधेलाल धृतलहरे मंदिर हसौद के निवासी है। उन्होंने 14 जुलाई को सड़क में एक्सीडेंट से घायल एक व्यक्ति को देखा तो उन्होंने फौरन 112 को फोन कर सूचना दी और अस्पताल भेज कर घायल की जान बचाई।

– धर्मेंद्र सिंह नेगी पिता हयात सिंह नेगी अशोका रतन, थाना खम्हारडीह निवासी हैं। 30 जुलाई को शंकर नगर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति घायल था। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी जान बच गई।

– हेमंत देवांगन पिता संतोष देवांगन ग्राम तर्री थाना गोबरा नवापारा ने 3 जुलाई को अपने काम में जा रहे थे। तभी भुरका मोड़ के पास एक्सीडेंट में घायल हुए आदमी को इन्होंने अस्पताल पहुंचाया था।

– अनूप साहू पिता श्बसंत साहू ग्राम भेन्ड्री, थाना गोबरा नवापारा के निवासी है। भुरका मोड के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 को फोन कर एम्बुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर जान बचाई थी।

हर साल औसतन डेढ़ लाख की मौत

बता दें कि, भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है। जिसका बड़ा कारण घायलों को जल्द मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध नहीं होना है। सड़क दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है। इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाए या फिर उसे मेडिकल सहायता मिल जाए, तो जान बच सकती है।

हालांकि अधिकांश रोड एक्सीडेंट में लोग सोचते हैं कि बार-बार पेशी में जाना पड़ेगा। पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिससे परेशानी होगी। ये सोचकर वे मोबाइल फोन से फोटो-वीडियो बना लेते हैं, लेकिन घायल की जान बचाने के लिए कोई उपाय नहीं करते। इससे घायल तड़प-तड़प कर सड़क पर ही दम तोड़ देता है।