Special Story

May 8, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जम्मू में धमाकों की गूंज के बाद ब्लैकआउट, बजने लगे एयर सायरन, ड्रोन हमले की आशंका से मचा हड़कंप

जम्मू। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू में गुरुवार रात अचानक कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयर सायरन बजाए गए और सुरक्षा कारणों से कई सेक्टरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की हिदायत दी है.

बताया जा रहा है कि जम्मू के अलग-अलग इलाकों में करीब 5-6 धमाकों की आवाजें सुनी गई है. धमाकों के बाद वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) को तुरंत सक्रिय कर दिया गया है. फिलहाल ड्रोन या मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.