BJP का सदस्यता अभियान: AAP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने बीजेपी में किया प्रवेश, 17 पूर्व सैनिक भी हुए पार्टी में शामिल
रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच आज आम आदमी पार्टी के कई पूर्व उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने सीएम विष्णु देव साय समेत बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में प्रवेश किया. वहीं अखंड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय किया है. इसके अलावा सैनिक पार्टी के महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में कई पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि, आज से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, आप यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष रहे रविंद सिंह, आप के ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहे कमलकांत साहू, आप के प्रदेश सचिव रहे विशाल केलकर और विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रत्याशी रहे कई नेता शामिल है. इसी तरह अखंड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय किया है. वहीं पूर्व सैनिक महेंद्र प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में 17 पूर्व सैनिकों ने भी आज बीजेपी की सदस्यता की.
हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी रहेगी पार्टी – सीएम साय
बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, आज एक साथ कई पार्टियों से और पूर्व सैनिकों ने बीजेपी में प्रवेश किया है. आम आदमी पार्टी, अखंड लोकतांत्रिक पार्टी सहित पूर्व सैनिकों ने बीजेपी पर विश्वास किया उन्हें मैं बीजेपी में शामिल होंगे की शुभकामनाएं देता हूं. सीएम साय ने नए सदस्यों से कहा कि, आपके सुख दुख में पार्टी खड़ी रहेगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार हम 400 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल होंगे. पूरे देश की जनता का विश्वास बीजेपी पर है, छत्तीसगढ़ की जनता ने भी मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. हमने मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए पीएम आवास, धान की बकाया राशि देने का वादा किया हैं. पीएससी मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी गई हैं. आने वाले 5 साल में हमारी सरकार मोदी की हर गारंटी को पूरा करेगी.
राष्ट्र को वापस सोने की चिड़िया बनाना है तो वह बीजेपी बनाएगी – ओम माथुर
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम के दौरान संबोधन में नए सदस्यों से कहा, राष्ट्र निर्माण का रास्ता चुनने पर आप सभी को बधाई. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, देश में 2014 के बाद एक ऐसा मर्द प्रधानमंत्री बना जो देश की बात करता है. राष्ट्र को अगर वापस सोने की चिड़िया बनाना है तो वह बीजेपी बनाएगी. भगवान राम को लेकर जारी सियासत को लेकर ओम माथुर ने कहा कि, राम बीजेपी के नहीं बल्कि पूरे विश्व के हैं राम है. जिन्होंने राम का अपमान किया है उनसे मैं कहना चाहता हूं कि इस बार हम 400 नहीं बल्कि उसके पार जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 2023 में इतिहास बदला है, लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर 11 कमल के फूल मोदी जी को भेजेंगे.
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, चुन्नी लाल साहू,भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ,कार्यक्रम अध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी शामिल रहे.