Special Story

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर में बीजेपी की जबरदस्त जीत, 70 में से 60 सीटों पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस के खाते में केवल 7 तो 3 में निर्दलीय उम्मीदवार ने मारी बाजी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 15 साल बाद महापौर पद पर कब्जा जमाया है. महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 153290 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं रायपुर के 70 वार्डों में भी भाजपा का दबदबा दिखा, जहां 70 में से 60 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए. वहीं सत्ता में रही कांग्रेस को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, कांग्रेस के खाते में महज 7 वार्ड ही आए हैं. वहीं 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बाजी मारी.

देखिये रायपुर नगर पालिका निगम के 70 वार्डों के परिणाम-