दिल्ली में बीजेपी को बंपर जीत : विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का सूखा खत्म हो गया. 48 सीटों पर भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया. पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
जनता ने मोदी की गारंटी पर जताया विश्वास
छत्तीसगढ़ विस अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए 48 सीटों पर भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में और मोदी की गारंटी के बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा पर पूर्ण विश्वास प्रकट किया है. केजरीवाल ने लगातार झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति की, गंगा को प्रदूषित करने के बाद बेशर्मी से उसे स्वीकार नहीं करने का जवाब जनता ने चुनाव में दिया है. ये जीत भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत और पीएम मोदी का आशीर्वाद से हासिल हुई है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा 27 साल तक विपक्ष की भूमिका में रही. केजरीवाल के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी थी. उनकी सारी योजनाएं धरातल पर फेल हो गई. पूरे देश की जनता के बीच केजरीवाल सरकार के सरकार शराब घोटाले की चर्चा हुई. और केजरीवाल को जेल इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पद का दुरूपयोग किया. अब जनता समझ गई, चेहरे का नकाब हट गया. वह खुद चुनाव हारे और पूरी पार्टी को डूबा दिया.