रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने स्वीकार किया कि संगठन में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में थोड़ी बहुत समस्या है. इसके साथ ही उन्होंने 400 से अधिक मंडल होने का तर्क भी दिया. दरअसल, भाजपा में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर कई जगह विवाद की स्थिति निर्मित हुई है, जिसके वीडियो सामने आए हैं.
दिल्ली रवाना हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंह देव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आज दिल्ली में बैठक होनी है. संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. संगठन चुनाव प्रभारी खूब चंद पारख रिपोर्ट पेश करेंगे. इसके अलावा जिला अध्यक्षों के नाम पर भी चर्चा होगी.
वहीं कांग्रेस के आज डॉक्टर भीम राव अंबेडकर को लेकर किए जाने वाले पैदल मार्च को लेकर किरण सिंहदेव ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर कांग्रेस सम्मान मार्च कर रही है. यह कोई मसला नहीं है. कांग्रेस ने ही उन्हें चुनाव में हराया था.