भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कांग्रेस पर हमला, पूछा- नगरीय निकाय चुनाव में जनता से दूरी क्यों बना रहे हैं दीपक बैज?
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है. चुनाव के मुद्दों से लेकर प्रत्याशियों के चयन तक राजनीतिक दलों में मंथन का दौर जारी है. घोषणा पत्र तैयार करने कांग्रेस-भाजपा में जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस बीच भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के चुनावों में कांग्रेस ने जनता से कन्नी काट ली है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव नहीं मांगे. दीपक बैज बताए जनता से इतना क्यों डर रहे हैं?
भाजपा ने पोस्टर किया जारी
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ एक पोस्टर भी जारी किया. इसके एक हिस्से में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज नजर आ रहे हैं. जिसके निचे लिखा है कि कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से मांगा सुझाव. वहीं दूसरी ओर सीएम साय समेत भाजपा के नेता लोगों के बीच सुझाव मांग रहे हैं. इसके निचे लिखा है कि भाजपा ने जनता से मांगा सुझाव.
व्हाट्सएप नबंर पर घोषणा पत्र के लिए मांगा सुझाव
प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ने 2023 में जनता से सुझाव मांगा था. जनता के सुझावों से अपना संकल्प पत्र बनाया और 1 साल में उसे पूरा भी किया. भाजपा अब फिर जनता के बीच जा रही है और कल इसके लिए whatsapp नंबर 9111014400 से, क्यूआर कोड को स्कैन करके और ई-मेल morsujhav@bjpcg.com भी जारी किया है.
संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमलवार होते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने बढ़ चढ़ कर घोषणा पत्र में जनता से सुझाव लेने की बात को प्रचारित किया था. इसके लिए बाकायदा टी. एस. बाबा जगह-जगह घूमे थे लेकिन इस बार नगरीय निकाय के चुनावों में कांग्रेस ने जनता से कन्नी काट ली है. कांग्रेस पार्टी और उसके प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जनता से भाग रही है, जनता के बीच जाने से डर रही है. उन्होंने कहा कि अखबारों में प्रकाशित खबरों के अनुसार कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हो गया है लेकिन उसमें जनता की सोच, जनता की मांग, जनता का संकल्प नहीं है, आखिर कांग्रेस ने ऐसा क्यों किया? इसका सीधा सा जवाब है कि कांग्रेस किस मुंह से जनता के पास जाती.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 5 साल सरकार चलाते कांग्रेस ने जिस प्रकार जनता के सपनो को कुचला, अब वह जनता के बीच जाने से घबरा गई है। कांग्रेस का विजन केवल भ्रष्टाचार है, कांग्रेस का संकल्प केवल कुशासन है, ये कांग्रेस भी जानती है और जनता भी जान गई है. इसीलिए कांग्रेस ने जनता से सुझाव नहीं मांगे. दीपक बैज बताए जनता से इतना क्यों डर रहे है?