Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पूर्व सीएम बघेल के X ट्वीट पर बीजेपी ने किया पलटवार, एक्स पर लिखा- रोना बंद कीजिए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाइए…

रायपुर।    बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर वार पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक्स पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से पूर्व सीएम को रोना बंद करने और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की नसीहत दे डाली.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर तीखा हमला किया, जिसमें बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर आरोप लगाया कि वे स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, राजनीति करनी है तो कीजिए, पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए.

बघेल के इस बयान के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा. जिसमे लिखा है, ‘एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी” विष्णुदेव साय की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात करते हुए सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर ऐतिहासिक सुधार किया है. रोना बंद कीजिए और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाइये ताकि छत्तीसगढ़ की अगली पीढ़ी आपसे अधिक शिक्षित और संस्कारित हो सके.

भूपेश बघेल का किया गया ट्वीट

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, राजनीति करनी है @vishnudsai तो भरपूर कीजिए पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए. स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना ने ग़रीब व मध्यम परिवार में एक उम्मीद जगाई थी कि अब उनके बच्चे भी अच्छी शिक्षा पा सकेंगे. पहले लगा था कि भाजपा को छत्तीसगढ़ के सर्वविदित संत स्वामी आत्मानंद जी के नाम से परेशानी है. पर अब स्पष्ट है कि भाजपा को बच्चों की अच्छी शिक्षा बर्दाश्त नहीं हो रही है. अगर आपने स्वामी आत्मानंद स्कूलों की व्यवस्था ठीक नहीं की तो आपको पीढ़ियां माफ़ नहीं करेंगी. बच्चों को राजनीति में मत घसीटिए.

बता दें कि एक दैनिक अखबार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में चाक और डस्टर खरीदने तक के लिए विभाग के पास पैसे नहीं होने की खबर प्रकाशित की थी, जिसको लेकर पूर्व सीएम बघेल ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर निशाना साधा था.