Special Story

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने में स्टार्टअप्स महत्वपूर्ण : बृजमोहन अग्रवाल

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने में स्टार्टअप्स महत्वपूर्ण : बृजमोहन अग्रवाल

ShivFeb 11, 20252 min read

नई दिल्ली/रायपुर।     छत्तीसगढ़ राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने…

‘अभिमन्यु की तरह की जा रही घेराबंदी’ : पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने मीनल चौबे पर कसा तंज

‘अभिमन्यु की तरह की जा रही घेराबंदी’ : पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने मीनल चौबे पर कसा तंज

ShivFeb 11, 20251 min read

रायपुर।  रायपुर पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने बीजेपी महापौर प्रत्याशी…

लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनीं अमेरिका में रहने वाली लोरमी की बेटी…

लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनीं अमेरिका में रहने वाली लोरमी की बेटी…

ShivFeb 11, 20251 min read

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से लोकतंत्र के इस महापर्व में…

छत्तीसगढ़ में 4 बजे तक 68.1% वोटिंग

छत्तीसगढ़ में 4 बजे तक 68.1% वोटिंग

ShivFeb 11, 20252 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का…

February 11, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भाजपा ने रायपुर निगम के लिए जारी किया 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से दूर सुनहरे पांच सालों का किया वादा…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर के लिए 36 बिंदु में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रायपुर के पिछले पांच साल के कांग्रेस कार्यकाल को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बताते हुए भाजपा के नेतृत्व में आने वाला 5 सुनहरे सालों का वादा किया.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सरकार बनी है. सबको आजमाने के बाद बीजेपी की सरकार को जनता ने चुना है. हम रायपुर नगर निगम के साथ सभी नगर निगम पालिका और पंचायत जीतकर आएंगे. रायपुर के लोगों ने पिछले पांच साल भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देखी है. आने वाले 5 साल रायपुर के लिए सुनहरे साल होंगे.

उन्होंने रायपुर में बढ़ती ट्रेफिक समस्या पर पार्टी का ध्यान होने का जिक्र करते हुए कहा कि शारदा चौक सड़क का मामला हमने ठीक कर दिया है. जहां-जहां जाम होते हैं, उसे भी सही किया जाएगा. ट्रैफिक के लिए इंटरनेशनल लेवल की टीम हायर करके हम ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करेंगे. लोगों को जमीन के पट्टे, प्रधानमंत्री आवास और महिलाओं के नाम पर संपत्ति पर 25 प्रतिशत कर में छूट दी जाएगी.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश में तेजी से विकसित होने वाला शहर रायपुर है. लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्र हो और जल्द हो इस दृष्टि से हम मानते है कि 15 साल के बाद महापौर की कुर्सी पर भाजपा के महापौर बैठेंगे. मीनल चौबे बैठेंगी. हम कामना करते हैं कि 70 के 70 पार्षद जीतकर आएंगे. रायपुर की छवि अच्छे रूप में जाए, यह हमारी कल्पना है.

भाजपा का वादा

■ माय सिटी ऐप’ लांच कर प्रत्येक जोन कार्यालय में एकीकृत सेवा केन्द्र की स्थापना करेंगे, जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाया जा सके और जनता सीधे योजना का लाभ ले सके।
■ सार्वजनिक स्थलों बाजार एवं मुख्य मार्ग के आस पास महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण एवं पुरुषों के लिये प्रसाथिका निर्माण एवं समुचित रख रखाव किए जाएगा।
■ दिव्यांग जन हेतु सार्वजनिक भवनों में बाधा रहित वातावरण बना कर दिव्यांगजनों की सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। साथ ही मोटराइज्ड ट्राईसिकल उपलब्ध कराए जायेंगे।
■ नगरनिगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाकर अवैध कालोनी को नियमानुसार नियमित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध (सड़क, बिजली, पानी) कराई जायेगी।
■ रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विद्यालय एवं महाविद्यालय में मुफ्त वाई फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगे।
■ समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाये पुराने सम्पत्ति कर के लिये एक मुश्त निपटारा कर भूमि/भवन स्वामी को राहत दिया जायेगा।
■ सर्वसुविधा युक्त आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जायेगें। जहां बच्चों ओर माताओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही स्तनपान हेतु सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जायेगी।
■ विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिये फ्री सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चत करेंगे। ताकि उनकी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।
■ रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिये मौजूदा हास्टलों की सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेंगें।
■ मोर क्लिनिक स्थापित करेगें जो प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ आवश्यक पड़ने पर रेफरल केन्द्र के रूप में भी कार्य करेगें ताकि हर नागरिक का सुलभऔर प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
■ रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रोजगार मूलक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिससे युवक एवं युवतियों के लिये उद्यम, व्यक्तित्व विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
■ विश्वकर्मा ठीहा योजना के तहत कारीगरों, परंपरागत व्यवसायों, असंगठित उत्पादक कार्य दो केवल ऋण ही नहीं बल्कि अपना कारोबार चलाने के लिये निकाय अंतर्गत बाजार और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जायेग
■ गोकुल कर का विस्तार करेंगें ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
■ श्रद्धांजलि योजना के तहत ₹500 की वृद्धि कर हितग्राही को ₹2500 प्रदान करेंगें ताकि कठिन समय मे आर्थिक संबल मिल सके।
■ बाल संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।
■ सभी सड़कों पर उचित प्रकाश व्यवस्था कर “नो-डार्कनेस” सुनिश्चित करेंगे।
■ महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक संबल दिया जायेगा।
■ हम रायपुर में महत्वपूर्ण सीवेज और जल निकासी समस्याओं को हल करने के लिए एक समग्र और सतत दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके लिए सभी क्षतिग्रस्त सीवरेज और जल निकासी पाइपलाइनों को बदलेंगे और उनके सही रख-रखाव को सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रणाली स्वस्थ और सतत बनी रहे।
■ जलभराव को रोकने, लार्वा के प्रजनन को रोकने और नियमित रूप से कीचड़ हटाने के लिए समर्पित सीवेज अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे, जिससे जल निकासी क्षमता बहाल हो और जल प्रवाह में सुधार हो।
■ हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं और शहरी गरीबों को बेहतर जीवन गुणवत्ता और सतत आजीविका के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई स्लम क्षेत्रों में, जैसे शक्ति नगर, शिवाजी नगर और महाराजबंध में, बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
■ शहरी बाढ़ और प्रदूषण से बचाव के लिए उन्नत वर्षा जल प्रबंधन समाधान लागू करेंगे, जिसके लिए अलग से वर्षा जल निकासी नेटवर्क विकसित करेंगे, जिसमें वास्तविक समय बाढ़ सेंसर्स लगे होंगे ताकि शहरी बाढ़ और प्रदूषण से बचाव हो सके।
■ जल निकासी की निगरानी के लिए प्रौदोगिकी का अधिक उपयोग करेंगे, जिसमें ऑनलाइन सिस्टम लागू करना शामिल होगा, ताकि जल निकास की स्थिति का वास्तविक समय में पता चल सके।
■ वर्षा बाग डिजाइन करेंगे ताकि वर्षा जल को स्वाभाविक रूप से कैप्चर और फ़िल्टर किया जा सके, जिससे जल निकासी और शहरी सौंदर्य में सुधार हो सके।
■ वायरों के जंजाल से मुक्ति हेतु चरणबद्ध तरीके से अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य किए जाएँगे।
■ तालाबों में घरेलू स्रोतों से आने वाले जल और कचरे का उपाय करेंगे और वर्षा जल निकासी में सुधार करेंगे। साथ ही प्रत्येक तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली स्थापित करेंगे और इसे STP से जोड़ेंगे ताकि तालाब स्वच्छ हो सके।
■ रायपुर में जल प्रदूषण के कारण पीलिया, डायरिया जैसे बीमारियों को नियंत्रित कर समस्या हल करने के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे, खासकर लभांडी क्षेत्र में।