राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस ने उनके साथ न्याय नहीं किया…
रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राधिका खेड़ा के साथ न्याय नहीं किया गया. कांग्रेस पार्टी को आत्मचिंतन की जरूरत है कि आखिर क्यों लगातार लोग पार्टी को छोड़कर क्यों जा रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने अपने बयान में कहा कि अन्तोगत्वा दूसरी नेत्रियों की तरह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा भी पार्टी को छोड़कर चली गईं. उनका दोष इतना था कि रामलला मंदिर के लिए दर्शन के लिए गई थी. कांग्रेस पार्टी के अंदर उनका अंतर्द्वंद चल रहा था. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें न्याय नहीं दिया, जैसे दूसरी महिलाओं को न्याय नहीं दिया.
राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक बड़ी विडंबना है कि कांग्रेस पार्टी में चाहे विधायक हों, या चाहे विधायक हों, या महापौर हों, प्रबुद्धजन चाहे गौरव वल्लभ, आचार्य प्रमोद कृष्णन हों, सारे कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को आत्मचिंतन की आवश्यकता है. आखिर क्यों बार-बार लगातार लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं. और लड़की हूं, लड़ सकती हूं का कांग्रेसी नारा ढकोसला है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के अंदर महिलाओं की कोई सम्मान नहीं है.