Special Story

January 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का बढ़ा कार्यकाल, दूसरी बार पार्टी को जिताने निभाएंगे अहम भूमिका

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. अब वे जून 2024 तक पार्टी की कमाल संभालेंगे. ऐसे में अब इसी साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत की जिम्मेदारी जेपी नड्डा के कंधों पर ही रहने वाली है. भाजपा अधविशन में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इससे पहले BJP ने पिछले साल भी नड्डा पर भरोसा जताते हुए उनके कार्यकाल को 1 साल के लिए आगे बढ़ा दिया था.

उल्लेखनीय है कि JP नड्डा ने साल 2019 में BJP के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शुरुआत की थी. जब पार्टी के तत्कालीन प्रमुख अमित शाह केंद्रीय मंत्री बने नड्डा ने 2020 में पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला था. JP नड्डा की अध्यक्षता में BJP ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई है. इस बार भी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने नड्डा पर भरोसा जताते हुए उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया है.