Special Story

रायपुर के यात्री भी फ्लाइट में भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, इस एयरलाइन ने शुरू की सुविधा…

रायपुर के यात्री भी फ्लाइट में भी ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, इस एयरलाइन ने शुरू की सुविधा…

ShivMay 16, 20252 min read

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया…

लापरवाह अफसरों पर कलेक्टर का एक्शन : 21 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस, 7 दिन में समाधान के निर्देश

लापरवाह अफसरों पर कलेक्टर का एक्शन : 21 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस, 7 दिन में समाधान के निर्देश

ShivMay 16, 20252 min read

मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्प को मूर्त…

May 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सदस्यता अभियान की समीक्षा से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के चुनिंदा नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग ली। जिसमें बैठक शुरू होने के 40 मिनट बाद पूर्व सीएम और स्पीकर रमन सिंह को बुलाया गया। जिसे लेकर बैठक के दौरान कई तरह की चर्चाएं चलती रहीं।

नड्डा की इस सीक्रेट मीटिंग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत पार्टी के कुछ चुनिंदा नेता ही मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान का टारगेट 10 लाख बढ़ा दिया है। प्रदेश में अब 50 की जगह 60 लाख सदस्य बनाने होंगे। नड्डा ने सभी सांसद, विधायक और पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सदस्यता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल रमन सिंह पहले शाम 7 बजे ही प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच गए थे। जबकि जेपी नड्डा 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे और फिर इसी परिसर में स्थित गद्रे भवन में पार्टी के नेताओं की बैठक ली।

40 मिनट तक चर्चा के बाद रमन सिंह गद्रे भवन बुलाए गए और उनसे 30 मिनट तक जेपी नड्डा की बातचीत हुई। बता दें कि जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक 1 दिन पहले रमन सिंह ने दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रदेश में सत्ता और संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत की थी। ऐसे में इस पूरे वाक्ये को इसी मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस सीक्रेट मीटिंग में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई इसके अलावा निगम-मंडल और आयोग के नामों पर अंतिम मुहर लगने की बात भी कही जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पहले से तय नामों को ही अभी जारी किया जा सकता है। जबकि बचे हुए पदों के लिए सदस्यता अभियान की परफॉर्मेंस देखी जाएगी।

बृजमोहन की मौजूदगी और दक्षिण पर चर्चा

राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुई इस बैठक में बृजमोहन अग्रवाल की बैठक में मौजूदगी के भी कई मायने निकाले गए। उनके सांसद बनने के बाद खाली हुई दक्षिण विधानसभा की सीट में कैंडिडेट का नाम फाइनल किए जाने से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है।