ओडिशा में गरजे BJP विधायक पुरंदर मिश्रा, BJD पर साधा निशाना, कहा-
रायपुर- ओड़िशा मे जारी चुनावी समर में छत्तीसगढ़ के नेता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दौरा कर लगातार लोगों के बीच मे जा रहे है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री और ओडिशा चुनाव प्रभारी केदार कश्यप, ओडिशा चुनाव सह-प्रभारी और राजधानी रायपुर के उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा आज ओडिशा सुंदरगण लोकसभा के बीरमित्रपुर, राजगांगपुर, सुंदरगढ़ विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित किया.
ओडिशा चुनाव सह-प्रभारी पुरंदर मिश्रा ने हज़ारों की संख्या में मौजूद जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी के बीच आप सभी की इतनी भारी संख्या में उपस्थिति ये दर्शाती है कि ओडिशा की जनता को मोदी की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है. छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार किसानों को सिर्फ 2100 रुपये प्रति कुंटल की दर से दे रही थी लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है. अब वहा 3100 रुपये मे धान की खरीदी की जा रही है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपने बेहतर भविष्य के लिए, यहा भाजपा की सरकार बनाईये, यहां भी इसी समर्थन मूल्य के साथ किसानो को धान का पैसा दिया जाएगा जिससे ओडिशा के किसानो को 20,000 रुपये अतिरिक्त लाभ होगा.
विधायक पुरंदर मिश्रा ने नवीन पटनायक पर लगाया आरोप
ओडिशा चुनाव सह प्रभारी विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा मैं इस सभा के माध्यम से ओड़िशा मे लगभग 25 वर्षो से शासन कर रहे मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आज तक अपने ओडिया भाषा मे बात करना कैसे नहीं सीखा ये दर्शाता है कि आप सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने के लिए ओडिशा की भोली-भाली जनता को ठगने का काम कर रहे है. उन्होनें आगे कहा कि आप ओडिशा की भाषा और संस्कृति को खत्म करने का काम कर रहे है. इसे जनता समझ चुकी अब ओडिशा की जनता मोदी की गारंटी पर बटन दबायेगी.
विधायक पुरन्दर मिश्रा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप नवीन पटनायक के दमनकारी नीतियों से निजात पाने का एक मात्र रास्ता है कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी भाजपा को बहुमत के साथ लाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब किसानों, महिलाओ, युवाओं सहित सभी का ख्याल रखते हुए भारत को विकसित बनाने का कार्य कर रहे है, जिन राज्यों मे भाजपा की सरकार है वहा विकास तेज गति से हो रहा है. गरीबो को पक्का मकान, महिलाओ को 1 हज़ार रुपये प्रति माह, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न विकासकारी काम गतिमान है.