भाजपा नेता की गुंडागर्दी: नगर पालिका कार्यालय में घुसकर दस्तावेज फेंके, कर्मचारियों से की अभद्रता

सारंगढ़-बिलाईगढ़। नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार को भाजपा नेता जय बानी ने कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए जमकर हंगामा मचाया। पीआईसी (संपत्ति कर निर्धारण समिति) की बैठक की फाइल न दिखाने पर नाराज नेता कार्यालय में घुसा और कर्मचारियों से गाली-गलौज व अभद्रता करने लगा। गुस्से में आकर उसने कुर्सियां-टेबल पलट दी और आलमारी से महत्वपूर्ण दस्तावेज निकालकर फेंक दिए, जिससे पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने सरकारी जमीन को 3 साल के लिए लीज पर लिया था। जिसकी अवधि 2024 में समाप्त हो गई है। नगर पालिका प्रशासन ने उस जमीन को रिन्यूअल नहीं किया और वहां बनाए गए स्ट्रक्चर को तोड़ने का आदेश दिया, जिससे नाराज होकर उसने कार्यालय में उत्पात मचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिन फाइलों को फेंका गया वे प्रशासनिक रूप से अत्यंत संवेदनशील थे। घटना के बाद से कार्यालय में भय का माहौल रहा और कामकाज पूरी तरह ठप रहे। हैरानी की बात यह रही कि इतने गंभीर मामले के बावजूद न कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही तत्काल कोई कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस चुप्पी से कर्मचारियों और आम नागरिकों में भारी आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना दर्शाती है कि दबंग नेताओं के सामने प्रशासन कितना बेबस हो गया है। लोगों ने दोषी नेता पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।