भाजपा नेता ने कार से बाइक को मारी टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत, सरपंच की हालत गंभीर, कांग्रेसियों में आक्रोश, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

कोंडागांव। भाजपा नेता ने कांग्रेसी सरपंच पर जानलेवा हमला किया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. भाजपा नेता पूर्णेंदु कौशिक ने अपनी कार से बाइक में जा रही कांग्रेस समर्थित सरपंच चंपी भोयार और देवर हेमेंद्र भोयर को टक्कर मारी. इस हादसे में कांग्रेस नेता हेमेंद्र की इलाज दौरान मौत हो गई. वहीं सरपंच चंपी भोयर की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना डोंगरी गुडा के पास की है.
हेमंत भोयर पंच और युवा कांग्रेस का विधानसभा उपाध्य्क्ष था. वहीं भाभी ग्राम मुलमला की सरपंच है. बाइक में हेमंत भोयर, भाभी सरपंच चम्पी भोयर और आरोपी की पहली पत्नी सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला किसी निजी विवाद के चलते हुआ या फिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता इसका कारण है, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. हंगामे के बाद पुलिस आरोपी भाजपा नेता पुर्णेंदु कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है.
कांग्रेसी सरपंच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि “हमें सूचना मिली कि दो राजनीतिक व्यक्तियों के बीच झड़प हुई है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. एक की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद कांग्रेस समर्थकों में रोष है. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. आक्रोशित कांग्रेसियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया. वहीं थाने में भी हंगामा मचाया. वहीं भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.