Special Story

पुलिस ने नष्ट किया डेढ़ करोड़ का गांजा, आठ साल के दौरान 33 प्रकरणों में किया गया था जब्त…

पुलिस ने नष्ट किया डेढ़ करोड़ का गांजा, आठ साल के दौरान 33 प्रकरणों में किया गया था जब्त…

ShivJan 22, 20251 min read

महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने बीते 9 वर्षों में अलग-अलग कार्रवाइयों में…

नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर सुरक्षा बल का कब्जा, नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर सुरक्षा बल का कब्जा, नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

ShivJan 22, 20251 min read

बीजापुर।  मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने…

अवैध नियुक्ति निरस्त, प्राइवेट NGO के शिक्षकों को मिली थी शासकीय स्कूलों में अपॉइंटमेंट

अवैध नियुक्ति निरस्त, प्राइवेट NGO के शिक्षकों को मिली थी शासकीय स्कूलों में अपॉइंटमेंट

ShivJan 22, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कौशल विकास के नाम पर प्राइवेट NGO के…

January 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा खोल रही चुनाव कार्यालय, AICC सचिव विकास ने कसा तंज, कहा- दूल्हे का पता नहीं और…

रायपुर-  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन से पहले भाजपा अपना चुनाव कार्यालय शुरू करने जा रही है. इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि चुनाव कार्यालय के जरिए पार्टी व्यवस्थित सेटअप देना चाहती है. वहीं भाजपा की इस कवायद पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने तंज कसते हुए कहा कि दूल्हे का पता नहीं और बाजा बुक करा रहे हैं. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही पार्टी लोकसभा चुनाव में जुट गई थी. वहीं प्रत्याशी चयन पर साव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी चयन की एक निश्चित प्रकिया है. एक समय के बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी, पार्टी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई हैं.

वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए कहा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन, नेतृत्व विहीन और दिशाहीन भी है. जिस प्रकार से इंडी गठबंधन के हालात हैं, उसी तरह कांग्रेस का हैं, कांग्रेस के बूथ चलो अभियान शुरू करने की तैयारी पर साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो चाहे कर ले जनता ने उन्हें घर बैठाने का तय कर लिया हैं.

इंडी गठबंधन में दरार आने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि शुरू से बोल रहे हैं कि यह घमंडी गठबंधन है. जबसे गठबंधन की बातचीत हुई, तब से लड़ रहे हैं. यह बताता है कि गठबंधन का क्या हश्र होने वाला है.

मोदी के नेतृत्व में देश ने की प्रगति

केंद्र सरकार अंतरिम बजट पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जिसमें देश ने तरक्की ना की हो. उम्मीद है इस बजट में भी आमजन के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रावधान होगा. छत्तीसगढ़ में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. छत्तीसगढ़ में अपराध और अपराधियों का कोई स्थान नहीं है. अपराधियों से हमारी सरकार कठोरता से निपटेगी. कठोरता से कार्रवाई करेगी.

लोगों को भ्रमित करती है भाजपा

वहीं भाजपा के प्रत्याशी चयन के पहले चुनाव कार्यालय शुरू करने पर एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित करने का काम करती है. दूल्हे का पता नहीं और बाजा बुक करा रही है. तामझाम कर लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है, पहले भाजपा को जनता से किए वादे पूरे करना चाहिए.

विस चुनाव के लिए बनाई थी अच्छी टीम

वहीं कांग्रेस के बूथों को मजबूत करने से जुड़े अभियान को लेकर विकास उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने बूथ वाइज अच्छी टीम बनाई थी, लोकसभा चुनाव को ज्यादा समय नहीं बचे हैं. फ्री इलेक्शन की तैयारी है, प्रदेश प्रभारी के द्वारा पांच बूथ में एक प्रभारी नियुक्त कर कार्य योजना बनाई जा रही.

कांग्रेस प्रत्याशियों का जल्द होगा एलान

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों के एलान पर विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हो चुकी है. प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जा रही है. जल्द नामों का एलान होगा, जिससे प्रचार के लिए समय मिल सके. बड़े नेताओं ने 5 साल काम किया, इसलिए उन्हें लड़ाने मांग हो रही है. अनुभवी के साथ नए चेहरों को भी चुनाव लड़ाया जाएगा.