महादेव एप से कमाई में लग गई है BJP, साय सरकार और मोदी की नाकामी छिपाने कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी करा रही है FIR, PCC चीफ बैज का आरोप
रायपुर। महादेव ऐप मामले में सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन सबके बीच पीसीसी चीफ बैज ने महादेव एप को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हुए एफआईआर को लेकर दीपक बैज ने कहा, भाजपा का डर है. मेरा तो आरोप है कि भाजपा महादेव ऐप से कमाई में लग गई है. साय सरकार और भाजपा नाकामी छिपाने कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर करा रही है. राजनीतिक प्रोपेगेंडा साफ दिख रहा है. चुनाव में ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा.
आगे दीपक बैज ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी 5 संभागों में मंगलवार को कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं बाकी संभागों में अन्य नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे. कांग्रेस की इस PC में इलेक्टोरल बॉन्ड पर कई खुलासे हो सकते हैं.
राहुल गांधी के साथ खड़ा है आज पूरा देश
वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मुंबई से आज रायपुर लौट आए हैं. राजधानी पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने न्याय यात्रा को पूरी तरह से सफल बताया. PCC चीफ ने कहा कि राहुल गांधी के साथ आज पूरा देश खड़ा है. लोकसभा चुनाव की तैयारी भी जारी है. यात्रा का असर भी चुनाव में दिखेगा.
ईवीएम के सहारे मोदी
ईवीएम पर उन्होंने कहा कि ईवीएम पर जो राहुल गांधी ने कहा है पूरी तरह से सच है. ईवीएम के सहारे ही भाजपा और पीएम मोदी हैं, लेकिन जनता कांग्रेस के साथ है. जनता ने ठान लिया है, देश में बदलाव तय है.
बागियों ने अपनी गलती मान ली
निष्कासित कांग्रेस नेताओं की वापसी को लेकर PCC चीफ ने कहा, कांग्रेस के बागियों ने अपनी गलती मान ली है. आरोप लगाने वाले पूर्व विधायकों ने माफी मांग ली. बहाली के साथ ही पार्टी में उनकी वापसी हो गई है. पार्टी में अनुशासन के साथ सब काम करेंगे.