Special Story

जल संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा भू-जल संवर्धन मिशन – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

जल संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा भू-जल संवर्धन मिशन – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ShivMay 20, 20254 min read

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय…

कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े चोरी: स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा ले गया चोर, जांच में जुटी पुलिस

कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े चोरी: स्कूटर की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा ले गया चोर, जांच में जुटी पुलिस

ShivMay 20, 20252 min read

रायपुर। राजधानी रायपुर के अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले कलेक्ट्रेट परिसर…

May 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार, कांग्रेस नेता के हज कमेटी के अध्यक्ष बनने पर मचा बवाल

रायपुर। विवादों के बीच छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. कांग्रेस नेता इमरान खान अध्यक्ष चुने गए, लेकिन छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद चुनाव प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने चुनाव अधिकारी दशरथ साहू से मुलाकात के बाद कहा कि 11 सदस्यों में बीजेपी और कांग्रेस के पांच सदस्यों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया था. इमरान खान और सैयद मक़बूल अली के बीच चुनाव हुआ, जिसमें 6 लोगों ने वोट दिए. इसमें दो-दो वोट दोनों प्रत्याशियों को मिले, वहीं दो वोट को चुनाव अधिकारी द्वारा अवैध करार दिया गया.

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव अधिकारी पर दबाव बनाते हुए बलपूर्वक उनसे कांग्रेस के सदस्यों द्वारा सर्टिफिकेट बनवाया गया जो पूर्ण रूप से अवैध है. उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी द्वारा शासन को चुनाव की पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर चुनाव को लेकर शासन की ओर से फ़ैसला सुनाया जाएगा.

इस बीच बीजेपी से प्रत्याशी सैयद मक़बूल अली ने आरोप लगाया है कि चुनाव अवैध रूप से संपन्न किया गया है. कांग्रेस सदस्यों पर उन्होंने चुनाव अधिकारी को कमरे में बंद कर उन पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए शासन से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का बयान

मामले में नवनिर्वाचित अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता से हुई है जिसकी वीडियोग्राफ़ी भी हुई है. चुनाव के दौरान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज भी मौजूद रहे. जो भी आरोप लगाए गए हैं उनको हम ख़ारिज करते हैं.