बागियों पर भाजपा का चला हंटर : 22 नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए किया निष्कासित
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/NKV-BJP-1-1024x576.jpg)
जांजगीर-चांपा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बीच समीकरण बिगाड़ने वाले बागियों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. जांजगीर चांपा जिले में भारतीय जनता पार्टी का बागियों पर हंटर चला रहा है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के आरोप और अनुशासन भंग करने के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने 22 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया है.
इन बागियों पर हुई कार्रवाई
जांजगीर जिला में नगर पालिका, नगर पंचायत में बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर निष्काशन की गाज गिरी है. इनमें पार्षद के लिए 19 और अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नगर पालिका अकलतरा के आलावा नगर पंचायत नवागढ़ और पामगढ़ में 1-1 बागी प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-3.45.43-PM-911x1024.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-3.45.44-PM-1024x981.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-3.45.44-PM-1-904x1024.jpeg)
चुनाव से पहले भाजपा एक्शन मोड में नजर आ रही है. बता दें कि इससे पहले कांकेर जिले में भाजपा ने 14 भाजपाइयों पर निष्कासन की कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में कांकेर नगर पालिका से जागेश्वरी साहू, चारामा नगर पंचायत से 4 और पखांजूर नगर पंचायत 9 प्रत्याशीयो को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया गया. इनमें 5 नेता ऐसे भी हैं जो पूर्व में पार्षद भी रहे हैं.