छत्तीसगढ़ में मिशन 2024 में जुटी BJP, 15 जनवरी को होगी भाजपा प्रदेश मीडिया की कार्यशाला, तैयारियों को लेकर एकात्म परिसर में हुई बैठक
रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापस आई बीजेपी की नजरे अब प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर है, जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. भाजपा समाज के विभिन्न वर्गों के बीच लोक संपर्क और लोक संवाद के जरिये लोक संबंध के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपने प्रयासों को तेज करेगी. इसी कड़ी में रायपुर में 15 जनवरी को बीजेपी की प्रदेश मीडिया कार्यशाला होने जा रही है, जिसकी तैयारी को लेकर आज भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में मीडिया विभाग की बैठक हुई.
इस बैठक में शामिल भाजपा मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला 15 जनवरी को आयोजित बीजेपी की प्रदेश मीडिया कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ,पैनलिस्ट, जिला मीडिया प्रभारी को मार्गदर्शित करेंगे. कार्यशाला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे.
बता दें कि इस कार्यशाला के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को न केवल चुनाव आयोग के नियम और निर्देशों से अवगत कराया जाएगा बल्कि वे पार्टी का प्रचार-प्रसार किस तरह करें, इसकी जानकारी भी दी जाएगी.