Special Story

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल के निधन पर किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल के निधन पर किया शोक व्यक्त

ShivMay 24, 20251 min read

रायपुर।     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के…

बिजली खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चार युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

बिजली खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चार युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

ShivMay 24, 20251 min read

सरायपाली।  महासमुंद जिले के सरायपाली नगर में आज एक दर्दनाक…

बिना दस्तखत सरकारी खाते से निकले 24 लाख से अधिक रकम, DEO ने बनाई जांच कमेटी

बिना दस्तखत सरकारी खाते से निकले 24 लाख से अधिक रकम, DEO ने बनाई जांच कमेटी

ShivMay 24, 20252 min read

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।  बिना दस्तखत सरकारी खाते से 24 लाख से अधिक…

May 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

प्रियंका गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, शिवरतन शर्मा बोले – अब ऐसी नौबत आ गई कि अपनी दादी के नाम पर वोट मांगने लगी है प्रियंका, क्योंकि भूपेश के नाम पर आ रही शर्म…

रायपुर-  कोरबा की एक आमसभा में प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने सवाल दागा है. उन्होंने पूछा है कि प्रियंका जी, कोरबा जिले के खदानों से निकलने वाले काेयला में हुए घोटाले पर भूपेश बघेल से कभी सुध ली, कैसे कोयला लेवी के नाम 500 करोड़ का घोटाला हो गया. इस घोटाले में शामिल भूपेश के करीबियों को जमानत क्यों नहीं मिल रही. करोड़ों रुपए की नकदी कैसे मिली, इस सब विषयों पर कोरबा सहित छत्तीसगढ़ की जनता जवाब मांग रही है.

शिवरतन ने कहा, प्रियंका जी, आप पूछ भी नहीं सकतीं क्योंकि भूपेश पे एटीएम का आपने खूब इस्तेमाल किया है. हवा में भाजपा नहीं आप बात कर रही हैं. कांग्रेस की घोषणाएं तो सत्ता पाने के बाद हवा हवाई ही साबित होती है, जिसका दंश छत्तीसगढ़ की जनता ने झेला है अब और नहीं झेलने वाली है. किस छत्तीसगढ़ की बात कर रही हैं, जिसका विरोध कांग्रेस ने राज्य बनते समय किया था और हमारे यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया.

शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल ने कैसे छत्तीसगढि़या के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया। पूरे पांच सिर्फ जनता को लूटने का काम किया कोयला, चावल, डीएमएफ फंड, शराब घोटाला तो किया है साथ शराबबंदी करने और निराश्रित महिलाओं को 500 रुपए पेंशन देने से मुकर गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 18 लाख गरीबों के आवास को भूपेश सरकार द्वारा रोके जाने पर आप क्यों नहीं कुछ बोलीं, जबकि भूपेश के ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने तो गरीबों के आवास नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया था। प्रियंका, आपका मोह भूपेश के प्रति ऐसा बना हुआ कि उनके बर्बादी के वाले काम को विकास बता रहीं हैं। 15 साल भाजपा सरकार में जो विकास कार्य हुए थे, उसे भी भूपेश सरकार ने बर्बाद कर दिया था। इसलिए जनता ने भाजपा और मोदी ने नारा दिया हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे पर विश्वास करते हुए जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज अपनी दादी की झूठी गुणगान करके कोरबा की जनता को झांसा नहीं दे पाएंगीं। कोरबा की सांसद और उनके पति चरणदास महंत ने कांग्रेस की सरकार में एक भी विकास कार्य नहीं किए हैं, जिसे आप गिना पाएं इसलिए आप अपनी दादी के नाम पर वोट मांग रही हैं। शायद आपको भी मालूम हो गया है कि जनता द्वारा नाकारे जा चुके भूपेश के नाम पर कांग्रेस को एक वोट भी नसीब नहीं होगा। इसिलए अपनी दादी का नाम ले रही हैं। शर्मा ने कहा कि पहले भाजपा के संकल्प पत्र को आप भले ही न पढ़ीं हों, लेकिन जनता को मालूम है कि मोदी की गारंटी है ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। कहा कि संविधान और लोकतंत्र विरोधी बातें तो कांग्रेस के अन्याय पत्र में हैं। जनता जानती है कि अगर कांग्रेस की केंद्र में सरकार आई तो वह स्त्री धन, विरासत पर संपत्ति कर तो वसूलेगी। इसके साथ ही जनता को लूटकर देश का मान मर्दन करने का काम करेगी.

शिवरतन शर्मा ने कहा, आपको जी-20 और पीएम मोदी विदेशी नीतियों से इतनी क्यों जलन हो रही है। देश का मान सम्मान बढ़ने पर कांग्रेस को पीड़ा होती है। क्याेंकि पूववर्ती कांग्रेस की सरकारों ने देश को विदेशी ताकतों के सामने झुका दिया था, लेकिन आज मोदी ने देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा दिया है। आज भारत कांगेस की यूपीए सरकार में 11वीं से पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है, जो कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। प्रियंका जी, मोदी जी की गारंटी है कि 2029 तक भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा, इसलिए देश की जनता इस बार पीएम मोदी को 400 पार सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं। इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सभी लोकसभा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी.