Special Story

निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 24 घंटे के भीतर बदला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, कारगार रहा संघ का दबाव…

निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 24 घंटे के भीतर बदला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, कारगार रहा संघ का दबाव…

ShivJan 26, 20251 min read

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में किस कदर दबाव…

January 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 441 सीटों पर लड़ा और 240 सीटों में जीत हासिल की, जीत का प्रतिशत 50% रहा: शिवरतन शर्मा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, सह संयोजक एवं जिला अध्यक्षों की आवश्यक बैठक आहूत की गई. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता के लिए बधाई दी. भाजपा ने संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 441 सीटों में चुनाव लड़े और 240 सीटों में जीत हासिल किया अर्थात भाजपा का जीत का प्रतिशत 50% रहा.

शिवरतन शर्मा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए लक्ष्य को लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्राप्त किया है. हमें 51 प्रतिशत वोट पाने का लक्ष्य दिया गया था और आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने छत्तीसगढ़ में 52.5 प्रतिशत वोट प्राप्त किया यानी कि विधानसभा चुनाव से 6 प्रतिशत ज्यादा वोट भाजपा को प्राप्त हुआ.

चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में जातिवाद कहीं भी नहीं दिखा. यह चुनाव जातिवाद के बजाय राष्ट्रवाद प्रमुख विषय रहा. भाजपा से कोई समाज दूर नहीं रहा. सभी समाज के लोगों ने हमें भरपूर समर्थन दिया है. हमने 2023 के विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर जीत हासिल की और संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में हमें 68 विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली है. कांग्रेस केवल 22 विधानसभा सीटों में बढ़त बना पाई है. छत्तीसगढ़ में भाजपा चौथी बार 11 सीटों में हुए चुनाव में 10 सीटों में जीत हासिल की है. ठीक इसी तरह हमें निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में भी जीत हासिल करना है और सफलता को फिर से दोहराना है.

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को अर्जित सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा है कि आप सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने चुनाव में जो अनथक परिश्रम किया है, यह सब उसी का प्रतिफल है. आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सब एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनाने में सफल हुए हैं.

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम के लिए सबको बधाई दी और चुनाव के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही आगामी कार्य योजना के बारे में भी चर्चा की.

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने किया। बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक भूपेंद्र सव्वनी, बस्तर क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, रायपुर क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, बिलासपुर क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल, प्रदेश सरकार की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, सभी लोकसभा के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक एवं सभी जिलों की जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.