Special Story

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजधानी में भाजपा का कब्जा, बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने दीप्ति दुबे को हराया

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में सुबह से वोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों में भाजपा ने तीन नगर निगम चिरमिरी, रायगढ़ और अंबिकापुर में अपना परचम लहरा दिया है. वहीं रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 1 लाख 30 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे से मीनल चौबे का सीधा मुकाबला था, लेकिन इस मुकाबले में मीनल चौबे ने शुरू से जबरदस्त बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज कर ली है.