Special Story

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर साधा निशाना, कहा- जो ईडी के रडार में है उसे न्यायधानी से मैदान में उतारा है

लोरमी-   छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को लोरमी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया. इस दौरान तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. इस बीच बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित लोरमी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा भी किया.

प्रत्याशी तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहा था. जिसके चलते जो ईडी के राडार में है ऐसे भ्रष्टाचार में शामिल भिलाई के विधायक को न्यायधानी से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. जिनकी जमानत जब्त होगी. जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के साथ है और जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

डिप्टी सीएम ने बताया कि बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है और घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद ले रहे हैं. जिस प्रकार लोगों में उत्साह दिख रहा है निश्चित रूप में 10 सालों में पीएम मोदी ने जो काम किया है उसको लेकर के लोगों में भारी आकर्षण है. साथ ही विष्णुदेव सरकार ने 100 दिनों में जो मोदी की गारंटी में काम किया है उसको लेकर आम लोगों उत्साहित हैं. निश्चित रूप से बिलासपुर लोकसभा सीट हम ऐतिहासिक वोटो से जीत रहे हैं और इस बार छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट बीजेपी जीतने जा रही है.