Special Story

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने भरा नामांकन, रैली में सीएम समेत कई दिग्गज हुए शामिल, साय बोले – डबल इंजन की सरकार में राजनांद‌गांव का होगा चहुंमुखी विकास

राजनांदगांव-    आज राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के नामांकन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. इस अवसर पर संतोष पांडेय सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव साथ थे.

आज दोपहर रायपुर से राजनांदगांव पहुंचे विष्णुदेव साय भाजपा नेताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुं‌चे और वहां संतोष पाण्डेय ने अपना नामांकन दाखिल किया. सीएम साय ने कहा कि संतोष पांडेय ने एक ऊर्जावान सांसद के रूप में संसद में सदैव आम जनता के पक्ष को रखा है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के हितों की कभी उपेक्षा नहीं की. निश्चित रूप से यहां की आम जनता संतोष पांडेय को संसदीय क्षेत्र का पुनः नेतृत्व देगी और संतोष पांडेय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर राजनांद‌गांव का चहुंमुखी विकास करेंगे.