Special Story

कौशल विकास से छत्तीसगढ़ के युवाओं की होगी आर्थिक उन्नति: बृजमोहन अग्रवाल

कौशल विकास से छत्तीसगढ़ के युवाओं की होगी आर्थिक उन्नति: बृजमोहन अग्रवाल

ShivNov 26, 20242 min read

रायपुर।      छत्तीसगढ़ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी…

गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज: मंत्री के गृह ग्राम में राशन दुकान का चक्कर काटते ग्रामीण हुए परेशान

गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज: मंत्री के गृह ग्राम में राशन दुकान का चक्कर काटते ग्रामीण हुए परेशान

ShivNov 26, 20242 min read

जगदलपुर।   नारायणपुर जिले के फरसगुड़ा गांव में राशन वितरण में…

November 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भाजपा ने बताया हास्य-व्यंग्य का प्रसंग, कहा- छत्तीसगढ़ की जनता का इससे होगा मनोरंजन…

रायपुर। भाजपा ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का हास्य-व्यंग प्रसंग चलेगा. राहुल गांधी जहां-जहां गए हैं, कांग्रेस वहां से समाप्त होती गई है. उनकी यात्रा 11 की 11 सीटों पर रहे, क्योंकि हमारा लक्ष्य 11 का है.

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद हमारे वोट परसेंटेज में बढ़ोतरी होगी. उनकी न्याय यात्रा सिर्फ यही है कि हास्य-व्यंग्य के प्रसंग चलेंगे और छत्तीसगढ़ की जनता का मनोरंजन होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ की धरती पर आ रहे तो उनको इस बात का जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस में हार के बाद जो प्रश्न नेताओं ने रखे, उनके साथ अन्याय और षड्यंत्र हुआ. क्या उनके साथ राहुल न्याय करेंगे. जो खुद पार्टी के अंदर न्याय नहीं कर सकते वो जनता के साथ क्या न्याय कर सकते हैं.

वहीं महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए छत्तीसगढ़ की महतारियों से वादे किए थे, उस वादे के अनुरूप राशि जारी करने की तैयारी सरकार कर रही है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं का सम्मान हो रहा है तो ऐसे समय में कांग्रेस के पेट-तकलीफ हो रही है. कांग्रेस महिलाओं का अपमान करने में पीछे नहीं रही है.

घोषणा पत्र में हमने महतारी वंदन का ज़िक्र किया था, जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ऐसा कोई जिक्र नहीं था. हमारी घोषणा के बाद उन्होंने ने भी घोषणा की. उनके द्वारा ज़्यादा राशि रखे जाने के बाद भी महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया.

महिलाओं के खाते में जाएगा पैसा

भाजपा नेता ने कहा कि महिलाओं से जो वादा बीजेपी करती है, उस काम को हमने किया है. सभी महिलाओं को बधाई देता हूं. उनके खाते में पैसा जाएगा. कांग्रेस ने पांच साल पहले शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराब से अवैध आय के ज़रिए अपने घर को मज़बूत किया. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने दूषित करने का काम किया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ, उस दौरान कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम के साथ दुर्व्यवहार हुआ. उनको न्याय नहीं मिल रहा.

नेता-कार्यकर्ता गांव में बिताएंगे समय

प्रदेश में कल से शुरू हो रहे बीजेपी के गाँव चलो अभियान को लेकर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 7 से 11 फरवरी तक वृहद् कार्ययोजना बनी है. प्रत्येक कार्यकर्ता गांव चलो अभियान में शामिल होंगे. कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से 24 घंटे व्यतीत करेंगे. प्रदेश में कल से गांव चलो अभियान की शुरुआत होगी. सभी नेता-कार्यकर्ता एक-एक गांव में समय बितायेंगे, मोदी सरकार की योजनाएं और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी. धार्मिक स्थलों पर भी जाकर बातचीत की जाएगी. समस्याओं पर भी लोगों से बातचीत होगी.

चुनाव से भाग रहे कांग्रेस के बड़े नेता

चरणदास महंत के चुनाव लड़ने वाले बयान पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी तैयारी करेंगे, सामान्य बात है. कांग्रेस के बड़े नेताओं में कोई चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं. पीछे भाग रहे हैं, कोई चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे. कांग्रेस को एक भी सीट इस चुनाव में नहीं मिलेगी.