Special Story

नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, शिक्षक समेत एक अन्य पर FIR दर्ज

नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, शिक्षक समेत एक अन्य पर FIR दर्ज

ShivApr 20, 20251 min read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज…

संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

ShivApr 20, 20253 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गुजरात के राज्यपाल…

दो दिन से घरों में नहीं आया पानी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई प्यास

दो दिन से घरों में नहीं आया पानी, फायर ब्रिगेड ने बुझाई प्यास

ShivApr 20, 20251 min read

कवर्धा।  पिछले दो दिन से लोगों के घरों में पानी…

April 20, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

रायपुर।    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के पहले सप्ताह में घोषित होंगे. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. 10वीं एवं 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 केन्द्रों में किया गया.

माशिमं द्वारा मूल्यांकन  दो चरणों में कराया गया. दूसरे चरण का मूल्यांकन पूरा करने के लिए 18 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी. माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले एवं सचिव पुष्पा साहू द्वारा रोजाना सभी जिले से मूल्यांकन की स्थिति  की जानकारी ली गई. जिस केन्द्र में मूल्यांकन  की रफ्तार धीमी थी, वहां वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर तेजी लाने की व्यवस्था की गई. मूल्यांकन के पूर्व ही समस्त मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके अनुसार ही मूल्यांकन कराया गया. बताते हैं कि इस बार मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ाई गई ताकि न केवल मूल्यांकन समय पर पूरा हो सके, बल्कि किसी मूल्यांकनकर्ता के अनुपस्थित रहने पर भी संबंधित विषय का मूल्यांकन कार्य प्रभावित न हो. प्राप्त जानकारी के अनुसार माशिमं मई के पहले सप्ताह में दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. मूल्यांकन के तत्काल बाद नतीजे  तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है. पिछले साल 9 मई को आए थे नतीजे -माशिमं द्वारा पिछले साल 9 मई को दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी किए गए थे. कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 75.61 फीसदी  था. वहीं 12वीं में 80.74 फीसदी  विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. इस बार 9 मई के पहले नतीजे घोषित किए जाने की संभावना है. हर साल की तरह दोनों कक्षाओं  की अस्थायी प्रावीण्य सूची भी जारी की जाएगी.

टॉपर्स को अब तक पुरस्कार नहीं मिले

गत वर्ष 2024-25 में मेरिट में आए विद्यार्थियों को अब तक प्रोत्साहन पुरस्कार  प्राप्त नहीं हुए हैं. प्रोत्साहन योजना  के नामकरण में देरी के चलते सम्मान समारोह अटका रहा. अब राज्य शासन ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया है. उम्मीद है कि शीघ्र ही पिछले साल के टॉपरों का सम्मान समारोह आयोजित होगा. गत वर्ष कक्षा 10वीं में रिकॉर्ड 73 और कक्षा 12वीं में 23 विद्यार्थी टॉप टेन  में आए थे. मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक टॉपर को डेढ़ लाख रुपए की नगद राशि  से सम्मानित  किया जाता है.