Special Story

देश के दुग्ध उत्पादन का 20 प्रतिशत मध्यप्रदेश से करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

देश के दुग्ध उत्पादन का 20 प्रतिशत मध्यप्रदेश से करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 23, 20242 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश…

ACB ने पुलिस चौकी में रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

ACB ने पुलिस चौकी में रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

ShivNov 23, 20241 min read

दुर्ग।     छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार…

मुख्यमंत्री ने लगाये चौके-छक्के : बिलासपुर में मिनी स्टेडियम खिलाड़ियों को समर्पित

मुख्यमंत्री ने लगाये चौके-छक्के : बिलासपुर में मिनी स्टेडियम खिलाड़ियों को समर्पित

ShivNov 23, 20243 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यायधानी बिलासपुर में आज…

November 24, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी के में 9 आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख से ज्यादा का सामान जब्त

रायपुर। लगातार हो रही चोरियों के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रायपुर पुलिस की थाना देवेन्द्र नगर, गुढ़ियारी, खरोरा, न्यू राजेन्द्र नगर, आरंग एवं धरसींवा के नकबजनी, चोरी व लूट के 08 मामलों आईजीपी अमरेश मिश्रा व एसएसपी संतोष सिंह ने रविवार को खुलासा किया। 3 अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व दो नाबालिग सहित कुल 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया। हीरे के आभूषण सहित सोना 470 ग्राम, चांदी 600 ग्राम, नगद रकम लगभग 09 लाख रुपए नगदी सहित लगभग 60 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोरों के भी अलग अलग किस्से हैं।

लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए रायपुर पुलिस ने चोरों की पतासाजी में लगी हुई थी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की विशेष टीम गठन किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार नकबजनी, चोरी व लूट के मामलों में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए कार्रवाई की है।

थाना देवेन्द्र नगर के प्रकरण में दिनांक 21.04.24 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी बजरंग लाल करनानी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवरात एवं विदेशी मुद्रा को चोरी कर ले गया था। एक अन्य प्रकरण में 11.04.24 से 13.04.24 के मध्य कोई अज्ञात चोर प्रार्थी अजीत कुमार मिश्रा के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवरात एवं हाथ घड़ी को चोरी कर ले गया था। इसी प्रकार थाना गुढ़ियारी के प्रकरण में दिनांक 02.0424 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी वैष्णव पनिका की होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल को गुढ़ियारी क्षेत्र से चोरी कर ले गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा संबंधित थानों की संयुक्त टीमों द्वारा प्रकरण में घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की । इस दौरान हजारों सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण व तकनीकी विश्लेषण, पुराने नकबजनों के तरीका वारदात के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। रायपुर पुलिस की 02 टीमों ने मध्य-प्रदेश व उडीसा में आरोपियों की पतासाजी हेतु कैम्प किया। प्रकरण में संलिप्त शातिर नकबजन आरोपी लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया एवं सुनील सोना उर्फ बिलवा को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

चोरी की बाइक से करते थे रेकी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उडीसा से चोरी करने रायपुर आते थे तथा रायपुर में मोटर सायकल चोरी करते थे तथा चोरी की उसी मोटर सायकल में घुम – घुम कर सूने मकान की तलाश कर उसकी रेकी करते थे तथा मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 23 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 400 ग्राम, नगदी रकम 3 लाख रुपए तथा 01 मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 30 लाख रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध उक्त अपराधों में कार्यवाही किया गया।

जेवरात छिपाने घर पर बना रखा था सुरंग

वर्ष 2023 के थाना कोतवाली के नकबजनी के केस में फरार आरोपी उडीसा निवासी शातिर नकबजन सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया पर 01 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा लक्ष्मण छुरा उर्फ कालिया ने चोरी की सोने के जेवरातों को छिपाने के लिए अपने घर में सुरंग बना रखा था। चोरी किए कई लाखों के विदेशी मुद्रा जिसमे पाउंड, डॉलर व थाई बात था को ट्रेन में फेंक दिया ताकि विदेशी मुद्रा के पकड़े जाने पर उग्रवादी न समझ लिया जाए।

रेत के ढेर में छिपाई ज्वेलरी

सागर मध्य-प्रदेश से गिरफ्तार पन्ना निवासी शातिर नकबजन संजय चौरसिया उर्फ संजू पर मध्य-प्रदेश के जिला सागर, पन्ना, दमोह, सतना के थानों में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी के प्रकरण है दर्ज। न्यू राजेंद्रनगर के लाविस्टा की चोरी में शामिल माली ने शक न हो, रूटीन दिखने के लिए चोरी का ज्वेलरी दो दिन तक सामने निर्माणाधीन घर में रेत के ढेर में छिपाया। बाद में घर ले गया तो उसकी पत्नी को चोरी का सामान पता चलने पर उसको छोड़ मायके चली गई।