कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही : BCA सेकेंड ईयर के छात्रों को बांट दिया आउट ऑफ सिलेबस पेपर, 3 की जगह 5 घंटे में पूरी कराई गई परीक्षा

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, ठाकुर छेदी लाल बैरिष्टर महाविद्यालय में आज बीएससी द्वितीय वर्ष के अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई, लेकिन इसे तीन घंटे के बजाए 5 घंटे में पूरा कराया गया.
कॉलेज में सुबह 7 से 10 बजे तक बीएससी द्वितीय वर्ष के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी. निर्धारित समय पर परीक्षार्थी परीक्षा हॉल पहुंच गए और समय पर प्रश्न पत्र बांटे भी गए. लेकिन प्रश्न पत्र देखते ही बीएससी के 197 छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया.

छात्रों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन को बताया कि जो प्रश्न पत्र उन्हें मिला है, वह ओल्ड सिलेबस का है और पूरी तरह आउट ऑफ सिलेबस है. छात्रों की आपत्ति के बाद जब प्रश्न पत्रों की जांच की गई, तो त्रुटि की पुष्टि हुई. कॉलेज प्रबंधन ने इस गलती की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी और फोटो कॉपी के ज़रिए सही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए।
हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो घंटे का विलंब हुआ. जिसके चलते परीक्षा का समय 7 बजे से बढ़ाकर 12 बजे तक कर दिया गया. परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को लगातार पांच घंटे तक परीक्षा कक्ष में बैठना पड़ा, जिससे विद्यार्थियों में नाराज़गी देखी गई. इस घटना ने परीक्षा संचालन की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.